बता दें कि जब से ये रिपोर्ट सामने आई है कि रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को जमा कर दिया है, तब से इस तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए राजनयिक स्तर पर लगातार बातचीत हो रही है।भले ही दोनों राष्ट्रपतियों की यह बैठक युद्ध जैसे हालात के बीच हुई हो, जिसमें अमेरिका और रूस ने यूक्रेन संकट पर एक-दूसरे को चेतावनी दी हैं। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद सरकारी मीडिया ने एक तस्वीर जारी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार बातें करते हुए मीम्स पोस्ट किए जा रहे हैं।
इसके बाद लोगों ने मीम्स बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया कि कैसे दोनों अपनी दूरी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि इतनी दूर बैठने से बेहतर था कि आपस में वीडियो कॉल ही कर लेते। ऐसे ही कई तरह के मीम्स यूजर्स ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सवा लाख रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेरा, कभी भी कर सकते हैं हमला
अन्य मजेदार मीम्स: यह भी पढ़ें