हॉट ऑन वेब

इस शहर के लोग भूत-प्रेतों से करते है बातें, दूर-दूर से आते है परेशान लोग

इस शहर को 140 साल पहले वर्ष 1875 में न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने बसाया था।ऐसा कहा जाता है कि यहां सैकड़ों लोग दूर-दूर से बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।

Dec 27, 2020 / 01:00 pm

Shaitan Prajapat

Psychic capital

नई दिल्ली। भूत-प्रेत के बारे में लोगों से बहुत से किस्से सुन रखें होंगे। भूत-प्रेतों को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं रहती हैं। कुछ लोग ऐसा बताते हैं क‌ि भूत काफी डरावने होते हैं। इनकी लंबी दांत होती है, इनके कान बड़े-बड़े होते हैं। हालांकि कई लोग यह दावा करते हैं कि हमने भूत देखा है। हमारा भूतों से सामना हुआ है। यह भी देखने में आया है कि किसी के शरीर में कोई भूत समा जाता है। इस दुनिया में एक शहर ऐसा वहां के लोग भूत-प्रेतों से रूबरू होते है। ऐसा कहा जाता है कि यहां सैकड़ों लोग दूर-दूर से बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।

बुरी आत्माओं से दिलाते है मुक्ति
अमेरिका में एक ऐसा शहर मौजूद है जो दुनिया भर में ‘साइकिक कैपिटल’ के नाम से जाना जाता है। फ्लोरिडा में स्थित कासाडागा टाउन के बारे में कहा जाता है कि यहां की आधी से ज्यादा आबादी भूतों से बातें करती है। इस शहर को 140 साल पहले वर्ष 1875 में न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने बसाया था। कासाडागा को साइकिक कैपिटल के नाम से जाते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शहर के ज्यादातर लोग मनोविज्ञान के जानकार हैं और मृत आत्माओं से साक्षात्कार करने की क्षमता रखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां सैकड़ों लोग दूर-दूर से बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।

 


यह भी पढ़े :— बचपन से खूबसूरत दिखना चाहती थी ये महिला, कर डाले 16 करोड़ रुपए खर्च, अब दिखती है ऐसी


मृत आत्माओं से साक्षात्कार करने की क्षमता
खबरों के अनुसार, साल 1875 में इस टाउन को न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने बसाया था जो खुद को परामनोवैज्ञानिक या स्प्रिचुअल हीलर्स कहते थे। इसके बाद वहां पर धीरे-धीरे लोग रहने लगे। जो खुद स्प्रिचुअल हीलर्स बन गए। ऐसा कहा जाता है कि कासाडागा में 100 से अधिक स्प्रिचुअल हीलर्स हैं, जो मृत आत्माओं से संपर्क होने का दावा करते हैं।

Hindi News / Hot On Web / इस शहर के लोग भूत-प्रेतों से करते है बातें, दूर-दूर से आते है परेशान लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.