चेंज हुआ भगोड़े नीरव मोदी का लुक, सड़कों पर आम आदमी की तरह बेख़ौफ़ घूमता दिखा दरअसल बुधवार को इस स्कूल में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही स्कूल के कर्मचारी भी शामिल हुए लेकिन सभा के ख़त्म होने के बाद इन लोगों के साथ कुछ ऐसा हुआ जो बेहद ही हैरान करने वाला था।
दो साल से बंद थी इस शख्स की नाक, डाक्टरों ने किया सीटी स्कैन तो सामने आई खौफनाक सच्चाई दरअसल सेंट ऑगस्टीन कैथोलिक हाई स्कूल की इस सभा के दौरान एक अनुष्ठान भी किया गया जिसमें पादरी के साथ दो बड़े बच्चों ने भी भाग लिया था। आपको बता दें कि इस अनुष्ठान के ख़त्म होने के बाद पादरी ने बच्चों के साथ कुछ ऐसा काम किया जो वो शायद ही कभी भूल पाएंगे।
दरअसल अनुष्ठान ख़त्म होने के बाद 73 बच्चों और स्टाफ के 16 कर्मचारियों के माथे पर पादरी ने क्रॉस छुआना शुरू कर दिया। जैसे ही बच्चों के माथे पर ये क्रॉस छुआए गए उनकी त्वचा में जख्म होने लगा जिसके बाद इस सभा को बीच में रोका गया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। आपको बता दें कि जिस राख में क्रॉस को रखा गया था उसकी वजह से ही बच्चों के माथे पर ये घाव हो गए। इस घटना के बाद अब बच्चों के पेरेंट्स स्कूल पर कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।