अपने डॉग के साथ 5 दिन तक बर्फ में फंसा रहा शख्स, इस चीज़ को खाकर बचाई जान आपको बता दें कि यह कर्मचारी पिछले कुछ समय से धीरे-धीरे करके इस फ़ार्म की मुर्गियों को चोरी कर रहा था। इन मुर्गियों को चुराने के बाद यह शख्स इन्हें दूसरी जगहों पर बेच दिया करता था और पैसे कमाता था। फ़ार्म में काम करने वाले किसी भी शख्स को इस बात की ज़रा सी भी भनक नहीं लग पा रही थी।
बता दें कि एक बार जब फ़ार्म में मौजूद मुर्गियों की गिनती की जा रही थी तब फ़ार्म मालिक को कुछ मुर्गियां कम लगीं और पता चला कि 509 मुर्गियां लापता हैं। इसके बाद फ़ार्म मालिक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मुर्गी चोरी करने वाला फ़ार्म का ही कर्मचारी है।
US पुलिस अफसरों से हुई बड़ी गड़बड़, इस चीज़ को इंसान समझ करने लगे ऐसा काम… पुलिस पूछताछ में इस कर्मचारी ने खुलासा किया है कि उसने ही इन मुर्गियों पर हाथ साफ़ किया था। वह धीरे धीरे करके मुर्गियों को बेचता था जिससे किसी को भी शक ना हो और ऐसे करते हुए उसने इन मुर्गियों को बेच दिया। इस चोरी से कर्मचारी ने मुर्गी फ़ार्म मालिक को लगभग डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया है।