वीडियो: सीएम केजरीवाल की फिसली जुबान, बोले- हमारी सरकार ने ‘दवा-दारू’ फ्री की
क्या है वायरल फोटो में
दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर नागरिक संशोधन कानू के विरोध में 16 दिसंबर 2019 को आयोजित धरना प्रदर्शन से है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई थीं। वहीं वायरल फोटो में एक प्रदर्शनकारी बैठा हुआ है, जिसके हाथ पर प्लेकार्ड है और उस पर हिंदी में लिखा हुआ है ‘कैब हटाओ’, इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओ। इस फोटो में प्रियंका गांधी भी बैठी है। उनके साथ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी समेत कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
सच आ गया सामने
हमने जब इस फोटो की पड़ताल की तो पाया कि इस फोटो को एडिट यानि फोटोशॉप किया गया है। किसी ने प्लेकार्ड पर लिखे नारे को ही बदल दिया। दरअसल, हमें प्रियंका गांधी के आधिकारिक ट्विटर पर इस प्रदर्शन की असली तस्वीर मिली। उनके ट्विटर अकाउंट पर 16 दिसंबर 2019 के प्रदर्शन की दो तस्वीरें शेयर की गई। वहीं हमें गूगल पर वो असली फोटो भी मिली, जिसको एडिट किया गया। असल में उस प्लेकार्ड पर लिखा है ‘लाठी-गोली नहीं, रोजगारी-रोटी दो’। इसी प्लेकार्ड को एडिट किया गया है। ऐसे में पड़ताल में हमें पता चला कि इस फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।