
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में इंसान काफी आगे बढ़ चुका है। जो हमें बेहिसाब फायदे देने के साथ-साथ बेशुमार नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। डिजीटल होती दुनिया अपने चिट्ठी लिखना भूल चुकी है। अब हम फोन पर ही अपने चाहने वालों से बात कर लेते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल का भी ट्रेंड दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। खास तौर पर आज के कपल्स वीडियो कॉल पर ही घंटों बात करते हैं।
लेकिन हम आज आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी। जैसा कि ये सभी जानते हैं कि कपल्स वीडियो कॉल्स के ज़रिए काफी ज़्यादा प्राइवेट बातें करते हैं। आज का युवा तकनीक से होने वाले नुकसान को अपनाने से बहुत कतराता है। जिसका उन्हें खामियाज़ा भी भुगतना पड़ता है। रिपोर्ट्स की मानें तो आपके और आपके पार्टनर के बीच होने वाली प्राइवेट बातें, जो आप सिर्फ खुद तक रखना चाहते हैं वह सार्वजनिक भी हो सकती हैं।
रिपोर्ट्स बताते हैं कि दुनिया भर में सक्रिय तमाम पॉर्न साइट्स आपकी वीडियो कॉल्स पर नज़रें गड़ाए बैठी हैं। ये पॉर्न साइट आपके फोन को हैक कर आपकी प्राइवेट वीडियो चैट को चुराकर अपनी साइट्स पर अपलोड कर सकते हैं। इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वीडियो कॉल आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है। कहने का सीधा मतलब ये है कि वीडियो कॉल हमारे लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
इस खबर को लिखने का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम अपने पाठकों तक उनके निजी जीवन से जुड़ी सभी मुख्य जानकारी पहुंचाते रहें। साइबर क्राइम को देखते हुए आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आप जब भी वीडियो कॉल पर अपने पार्टनर से बातें करें तो पूरी सावधानी बरतें। आपकी एक छोटी सी गलती आपकी प्राइवेसी को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकती है।
Published on:
13 May 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
