एपिसोड वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालेगा। ट्विटर पर हैशटैगपीएममोदीऑनडिस्कवरी ने महज दो दिनों में जबरदस्त धूम मचा दी है। ट्विटर पर 1.2 अरब से ज्यादा इम्प्रेशन्स के साथ हैशटैगपीएममोदीऑनडिस्कवरी ( #pmmodiondiscovery ) के बारे में कहा जा रहा है कि ट्विटर पर किसी टेलीविजन शो के प्रचार के लिए यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैशटैग में से एक है।
डिस्कवरी चैनल पर ‘Man Vs Wild’ में खतरों से खेलते नजर आएंगे पीएम मोदी, देखें टीजर
पहला ट्वीट किए जाने के 12 घंटे से भी कम समय में ही हैशटैग 2,07,200 से अधिक यूजर्स और 2,05, 200 से ज्यादा मेन्शंस के साथ यह हैशटैग 72.8 करोड़ लोगों तक पहुंच गया। हैशटैगपीएममोदीऑन डिस्कवरी घोषणा वाले दिन भारत में टॉप ट्रेंड बना रहा। यह वैश्विक स्तर पर भी एलीट टॉप थ्री ट्रेंड्स में प्रवेश कर छाया रहा। मोदी 12 अगस्त को ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के एपिसोड में नजर आएंगे।