प्लेन में पायलट के बेहोश होने और उसके बाद यात्री के प्लेन चलाने की ये पूरी वारदात एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत वायरलैस पर रिकॉर्ड हो गई। अब इस रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के जरिए समझा जा सकता है कि आखिर उस वक्त की स्थिति कैसी थी?
यह भी पढ़ें – अस्पताल से 6 महीने बाद लौट रही पत्नी का इंतजार करने लगा बुजुर्ग शख्स, भावुक कर देगा वीडियो ऑडियो में गंभीर स्थिति पर हो रही बात
सोशल मीडिया पर इस प्लेन के अंदर की गंभीर स्थिति को लेकर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो में पैसेंजर इस समय प्लेन के भीतर गंभीर स्थिति के बारे में बता रहा है।
ये घटना अमरीका की है। जहां एक 14 सीटर कारावैन प्लेन ने अमरीका के फलोरिडा में स्थित पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन कुछ दूरी पर उड़ान भरने के बाद अचानक से पायलट की तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें – अस्पताल से 6 महीने बाद लौट रही पत्नी का इंतजार करने लगा बुजुर्ग शख्स, भावुक कर देगा वीडियो ऑडियो में गंभीर स्थिति पर हो रही बात
सोशल मीडिया पर इस प्लेन के अंदर की गंभीर स्थिति को लेकर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो में पैसेंजर इस समय प्लेन के भीतर गंभीर स्थिति के बारे में बता रहा है।
ये घटना अमरीका की है। जहां एक 14 सीटर कारावैन प्लेन ने अमरीका के फलोरिडा में स्थित पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन कुछ दूरी पर उड़ान भरने के बाद अचानक से पायलट की तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश हो गया।
पायलट के बेहोश होने की खबर मिलते ही प्लेन में खलबली मच गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें कैसे अपनी जान बचाएं। इस बीच एक यात्री ने हिम्मत दिखाई और समझदारी के साथ तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी।
फिर 70 मील तक उड़ाया प्लेन
यात्री ने एटीसी को बताया कि उसने कभी प्लेन नहीं उड़ाया है। एटीसी ने यात्री को सिर्फ निर्देश फॉलो करने के लिए कहा। यात्री ने एटीसी के बताए निर्देशों का पालन किया और इस तरह लोगों की जान बची।
फिर 70 मील तक उड़ाया प्लेन
यात्री ने एटीसी को बताया कि उसने कभी प्लेन नहीं उड़ाया है। एटीसी ने यात्री को सिर्फ निर्देश फॉलो करने के लिए कहा। यात्री ने एटीसी के बताए निर्देशों का पालन किया और इस तरह लोगों की जान बची।
लोगों याद आया फिल्म का सीन
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। लोगों को बॉलीवुड फिल्म धमाल का वो सीन याद आ गया, जब एक नशे में धुत पायलट बेहोश हो जाता है और दो यात्रियों को खुद विमान को उतारना होता है, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की मदद के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।
यह भी पढ़ें – अंतरिक्ष से गुजरात में गिरे ‘एलियंस के सामान’, रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी जांच टीम
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। लोगों को बॉलीवुड फिल्म धमाल का वो सीन याद आ गया, जब एक नशे में धुत पायलट बेहोश हो जाता है और दो यात्रियों को खुद विमान को उतारना होता है, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की मदद के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।
यह भी पढ़ें – अंतरिक्ष से गुजरात में गिरे ‘एलियंस के सामान’, रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी जांच टीम