scriptPhotos: चंद घंटों की की बारिश में डूबे Delhi-Gurugram, सड़क पर गाड़ियों की जगह चलने लगी नावें ! | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Photos: चंद घंटों की की बारिश में डूबे Delhi-Gurugram, सड़क पर गाड़ियों की जगह चलने लगी नावें !

Delhi-NCR के कई इलाकों में बुधवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी ( rain in delhi ncr ) बारिश हुई।
 

Aug 19, 2020 / 09:53 pm

Vivhav Shukla

1_12.jpg
1/5

Delhi-NCR के कई इलाकों में बुधवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी ( rain in delhi ncr ) बारिश हुई। बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। लेकिन इसके चलते सड़कों पर जलजमाव की समस्या भी हो गई है। जलजमाव की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है।

 
2_16.jpg
2/5

दक्षिणी दिल्ली और गुरुग्राम में सबसे ज्यादा बारिश हुई। और इसकी वजह से शहर नदी में तब्दील हो गया।

3_2.jpg
3/5

गुरुग्राम की सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि गाड़ियां तक डूब गई हैं। अंडर पास में पानी भर गया है

4_2.jpg
4/5

सबुह से ही पूरे NCR में बादल छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है। सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ गया।

5_2.jpg
5/5

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है।

 

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / Photos: चंद घंटों की की बारिश में डूबे Delhi-Gurugram, सड़क पर गाड़ियों की जगह चलने लगी नावें !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.