हॉट ऑन वेब

Photos: चीन में शुरू हुआ चौथा रेशम मार्ग अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेला

Silk Road International Cultural Expo: चीन का सांस्कृतिक मेला हुआ शुरू
800 से अधिक देसी-विदेशी अतिथियों ने की शिरकत

Aug 01, 2019 / 10:19 am

Priya Singh

1/5

इस मेले और उत्सव का मुख्य विषय है कि संस्कृति और पर्यटन से रेशम मार्ग समृद्ध होगा, सुंदरता से गरीबी दूर होगी।

2/5

चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, राजकीय रेडियो और टीवी ब्यूरो, चीनी व्यापार संवर्धन संघ और कानसू प्रांत सरकार संयुक्त रूप से इस समारोह का आयोजन कर रहे हैं ।

3/5

इस मौके पर चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्री ल्वो शूकांग ने आशा व्यक्त की कि व्यापक प्रतिनिधित्व बेल्ट एंड रोड संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र की आवाजाही और सहयोग पर गहन विचार करेंगे और वैश्विक संस्कृति और पर्यटन के स्वस्थ विकास के लिए योददान देंगे।

4/5

मौजूदा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेला और पर्यटन उत्सव 5 सितंबर तक चलेगा।

5/5

इस दौरान 23 मुख्य रंग-बिरंगी गतिविधियां आयोजित होंगी।

इनपुट-आईएएनएस

 

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / Photos: चीन में शुरू हुआ चौथा रेशम मार्ग अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.