हॉट ऑन वेब

जंगल में आपस में भिड़ गए दो बाघ, दहाड़ सुनकर सहमें लोग… देखें पूरा Video

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) के अधिकारी प्रवीण कासवान ( Parveen Kaswan ) ने अपने ट्वीटर हैंडल से दो बाघों की लड़ाई का एक रोमांचक वीडियो किया है।

Apr 02, 2020 / 09:31 am

Piyush Jayjan

Tiger Fight

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन जंगल की अनोखी दुनिया के एक से बढ़कर एक वीडियो ( Video ) देखने को मिलते है। ऐसा ही एक वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ( Parveen Kaswan ) ने अपने ट्वीटर से शेयर किया है।

लॉकडाउन में सफाई कर रहे कर्मचारी पर लोगों ने की फूलों की बारिश, पहनाई नोटों की माला… देखें वायरल Video

इस वीडियो में मध्य भारत के दो बाघों के बीच की लड़ाई को ( Tigers Fight ) को देखा जा सकता है। प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा अप्रैल 1973 में शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट टाइगर, जिसे आज 47 साल पूरे हो गए हैं।

https://twitter.com/hashtag/tigers?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रवीण ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”दो पूर्ण विकसित बाघों के बीच लड़ाई.. हेडफोन के साथ सुनें.. जंगल में शक्तिशाली गर्जन और इसकी गूंज। आज प्रोजेक्ट टाइगर ने भारत में 47 साल पूरे कर लिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघ आपस में भिड़ रहे हैं।
फॉर्मूला-1 के इंजीनियरों ने बनाई खास ब्रीदिंग मशीन, वेंटीलेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस लड़ाई को दूसरी तरफ खड़े पर्यटक देख रहे हैं। वीडियो में बाघों की दहाड़ सुन लोग सहम जाते हैं। ये दोनों बाघ इस क्षेत्र पर अपनी दावेदारी साबित करने के लिए लड़ रहे है। प्रवीण कासवान के मुताबिक ये लड़ाई कई बार इतनी खतरनाक हो जाती है कि बाघों की जान तक चली जाती है।

Hindi News / Hot On Web / जंगल में आपस में भिड़ गए दो बाघ, दहाड़ सुनकर सहमें लोग… देखें पूरा Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.