हॉट ऑन वेब

Palace on Wheels: ये है दुनिया की दूसरी सबसे लग्जरी ट्रैवल ट्रेन, शुरुआती किराया 3.75 लाख रुपए !

भारत की सुपर लग्जरी ट्रेन ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ (Palace on Wheels) को दुनिया की दूसरी सबसे लग्जरी ट्रैवल ट्रेन का सम्मान हासिल हुआ है।

पहले नंबर पर है यूरोप की ओरिएंट एक्सप्रेस (Orient Express)
 
 

 

Oct 09, 2020 / 03:51 pm

Vivhav Shukla

Palace on Wheels

नई दिल्ली। अगर आप भारत में राजा जैसी फीलिंग्स के साथ एक रॉयल यात्रा करना चाहते हैं तो आप के लिए पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन सबसे अच्छा विकल्प है। दरअसल, राजस्थान की सुपर लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) को दुनिया की दूसरी लग्जरी यात्रा वाली ट्रेन का दर्जा मिला है। पहले नंबर पर यूरोप की ओरिएंट एक्सप्रेस (Orient Express) है।

दुनिया की अनोखी घड़ी जिसमे कभी नहीं बजते 12, सदियों पुरानी कहानी से जुड़ा है ये रहस्य

पर्यटन पत्रिका कोन्डे नास्ट की ओर से पर्यटन क्षेत्र में रीडर्स च्वाइस सर्वे और लोकप्रियता के आधार ये रैंकिंग दी है। इसमें 96.85 अंक के साथ शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स दूसरे स्थान पर है।

राजसी सुविधाओं से भरपूर “पैलेस ऑन व्हील्स” की शुरूआत 26 जनवरी 1982 से हुई और तब से आज तक ये अपने यात्रियों को आलीशान हवेलीयों, शानदार कीलों और रेत के टीलों की सवारी करवा चुकी है। जब ये ट्रेन शुरू हुई थी तब इसमें वो रेल डिब्बे लगे थे जिसका इस्तेमाल केवल राजा-महाराजा किया करते थे। लेकिन समय के साथ इनमें बदलाव होता गया और ये पहले से और बेहतर बनते गए।

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को पारंपरिक परिवेश में ही सजाया संवारा जाता है। ट्रेन के डिब्बों को तीन बेड केबिन, डबल बेड केबिन, सिंगल बेड केबिन में बांटा गया है। इस ट्रेन में एक शाही बार भी बनाया गया है। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए 7.46 लाख, 4.26 लाख और 3.20 लाख रुपए चुकाने पड़ते है। ये किराया ट्रेन की सुविधा के हिसाब से तय किए जाते हैं।

World Post Day 2020: डाक सेवा की शुरूआत कैसे हुई, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

बता दें इस को चलाने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन और पर्यटकों को बढ़ाना देना था। यह राजसी ट्रेन राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली की भी सैर करवाती है। ट्रेन की शुरूआत दिल्ली से होती है। इस ट्रेन में 7 रात और 8 दिनों का सफर तय किया जाता है। जिसमें ये ट्रेन राजस्थान के जयपुर, सवाई माधोपुर, चितौड़ गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर समेत आगरा की भी सैर करवाती है।

Hindi News / Hot On Web / Palace on Wheels: ये है दुनिया की दूसरी सबसे लग्जरी ट्रैवल ट्रेन, शुरुआती किराया 3.75 लाख रुपए !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.