हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: पाकिस्तान ने कहा ‘नहीं चाहिए कश्मीर हमें दे दो विराट कोहली’! जानें क्या है सच्चाई

Pakistan: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पोस्ट
वायरल पोस्ट में विराट कोहली को मांग रहे हैं पाकिस्तानी
वायल पोस्ट की सच्चाई आपको हैरान कर देगी

Jun 21, 2019 / 03:53 pm

Prakash Chand Joshi

फेक अलर्ट: पाकिस्तान ने कहा ‘नहीं चाहिए कश्मीर हमें दे दो विराट कोहली’! जानें क्या है सच्चाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ( social media ) पर आए दिन कुछ न कुछ चीजें वायरल होती रहती हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों भी हो रहा है। इस बार जो चीज वायरल ( viral ) हो रही है उसका कनेक्शन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि हमें कश्मीर ( Kashmir ) नहीं बल्कि विराट कोहली चाहिए। चौंकिए मत जनाब, पोस्ट में तो ऐसा ही लिखा है।

 

क्या है पोस्ट में

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में कुछ लोग पाकिस्तान ( Pakistan ) का झंडा पकड़े हुए और एक बैनर लिए खड़े हैं। इस बैनर पर लिखा है ‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए विराट कोहली दे दो।’ 16 जून को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद कई मीम्स और पोस्ट की बाढ़ सी आ गई। पाकिस्तान को भारतीय टीम ( Team India ) से मिली हार के बाद पाक टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी के बीच विराट कोहली की ये पोस्ट भी काफी वायरल होने लगी। लेकिन क्या ये पोस्ट सच है।

pakistan

सच्चाई जान लीजिए

विराट कोहली ( Virat Kohli ) को लेकर जो पोस्ट वायरल हो रही है, जब इसकी पड़ताल की गई तो सामने आया कि ये पोस्ट पूरी तरह गलत है। यानि इस वायरल बैनर को एडिट करके तैयार किया गया है। दरअसल, ये फोटो पाकिस्तान की नहीं, बल्कि कश्मीर की है। असली फोटो में लिखा है ‘हम आजादी चाहते हैं।’ कई बार पाकिस्तान की सीमा से सटे कश्मीर के कई जिलों में आजादी मांगते हुए युवकों की तस्वीर सामने आती रहती है। वहीं ये फोटो भी इन्हीं फोटो में से एक है, जिसे अब विराट कोहली के नाम से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। ऐसे में ये साफ होता है कि ये फोटो फर्जी है।

Hindi News / Hot On Web / फेक अलर्ट: पाकिस्तान ने कहा ‘नहीं चाहिए कश्मीर हमें दे दो विराट कोहली’! जानें क्या है सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.