पाकिस्तान टिड्डी से क्यों है पारेशान
दरअसल, टिड्डी ने पाकिस्तान के चार राज्यों में कोहराम मचा रखा है। यहां टिड्डी की तादाद लगातार बढ़ रही है, जिससे यहां फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसानों ( farmers ) को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ा रहा है। पाकिस्तान के हालात इस बात से समझ जा सकते हैं कि इमरान सरकार ने टिड्डी की बढ़ती तादाद को काबू करने के लिए हवाई जहाज से एंटी टिड्डी स्प्रे करवाया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) भी इस बात को लेकर चिंतित हैं। यही नहीं इसके अलावा मीरपुर ( Mirpur ) जिले के एयरपोर्ट पर कई जहाज इसी काम के लिए तैनात भी किए गए हैं।
भारत को भी हो सकता है खतरा
साल 1993 में भारत और पाकिस्तान ने टिड्डी के संकट को झेला था। ऐसे में मानसून ( monsoon ) से पहले बारिश के साथ तेज आंधी को देखते हुए भारत भी इसे लेकर कहीं न कहीं चिंतित नजर आ रहा है। जानकारों की मानें तो हवा की दिशा और दशा अनुकूल मिलने पर टिड्डी राजस्थान ( Rajasthan ) की तरफ आ सकते हैं। हालांकि, भारत ने इनसे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं पाकिस्तान में जिस तरह के हालात बने हुए हैं इसको देखते हुए बुधवार सुबह भारत-पाक की टिड्डी नियंत्रण संगठन के अधिकारियों के बीच 4 घंटे तक बातचीत चली।