तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रही तीन लड़कियों को उड़ाया
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिन के समय सड़क किनारे तीन लड़किया पैदल चल रही हैं। तीनों एक छाते को शेयर करते हुए आगे बढ़ रही हैं। तभी सामने से एक तेज़ रफ्तार में आ रही कार तीनों लड़कियों को टक्कर मार देती है। कार की टक्कर इतनी तेज़ होती है कि तीनों लड़कियाँ हवा में उछलकर काफी दूर गिरती हैं।
हुआ चमत्कार
वीडियो को देखकर सभी को यह लगेगा कि तेज़ रफ्तार से आ रही कार की टक्कर से तीनों लड़कियों की मौत हो गई। ऐसा सोचना स्वाभाविक भी है क्योंकि इतनी तेज़ टक्कर लगने के बाद बचना बहुत ही मुश्किल है। पर तीनों लड़कियों की इस हादसे के बावजूद जान बच जाती है। इस भीषण रोड एक्सीडेंट में तीनों लड़कियाँ ज़िंदा बच जाती हैं। हालांकि तीनों को काफी चोट लगती हैं और फ्रेक्चर भी आते हैं। पर तीनों इस रोड एक्सीडेंट में बच जाती हैं। इसे चमत्कार ही कहा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रोड एक्सीडेंट मार्च 2020 में केरल (Kerala) के अलाप्पुझा (Alappuzha) शहर के पूचक्कल (Poochakkal ) में हुआ था।