हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: हाथियों के झुंड में फुटबॉल खेल रहा गेंडा, 99 फीसदी ढूंढने में हुए फेल, क्या आपको आया नजर?

इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर खपाने वाली तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। इस तरह की तस्वीरों में जो दिखाई देता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दिखाई नहीं देता है। ऐसी ही एक तस्वीर है जिसमें आपको हाथियों के झुंड में गेंडे को ढूंढ निकालना है।

Sep 07, 2022 / 04:32 pm

धीरज शर्मा

Optical Illusion Rhinoceros play Football Hiding Among The Herd Of Elephants 99 percent Fail To Find

पहेलियां सुलझाने में आपको मजा आता है तो आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों काफी मददगार साबित हो सकती है। ये ना सिर्फ बेहतर विकल्प है बल्कि आपके मनोरंजन के साथ-साथ आईक्यू लेवल और पर्सनालिटी से जुड़े राज भी ऐसी तस्वीरें खोल देती हैं। ये तस्वीरें आंखों को भ्रमित करने वाली होती है, यही वजह है कि इन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग फैमिली और फ्रेंड्स ग्रुप में इस तरह की तस्वीरों को साझा कर उन्हें चैलेंज दे रहे हैं। आपके लिए हम आज एक ऐसी ही तस्वीर लाए हैं।
इस तस्वीर में आपको हाथियों का एक झुंड दिखाई देगा। ये झुंड फुटबॉल से खेल रहा है। खास बात यह है कि इस झुंड में ही एक गेंडा भी आ गया है। हाथियों के झुंड में छिपे इसी गेंडे को आपको ढूंढ निकालना है।

खास बात यह है कि, ये गेंडा आपको आसानी से दिखाई नहीं देगा। 99 फीसदी लोग इस गेंडे को ढूंढ निकालने में फेल हो गए हैं। अगर आप 8 सेकेंड में इस गेंडे को खोज निकालते हैं तो आपके पास भी बाज जैसी पैनी नजर हैं।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दिमाग चकरा देनी वाली इस तस्वीर में छिपा है कैदी का चेहरा, ढूंढ लिया तो लाजवाब है आपका IQ लेवल

यही नहीं इससे आपकी पर्सनालिटी का राज भी खुल जाता है कि, आप चीजों को बारीकी से देखने की पारखी नजर रखते हैं। आपको आसानी से कोई घुमा नहीं सकता। आपकी सोच बताती है कि, आप काम को जल्दी और अच्छे से कर सकते हैं।

गेंद खेलते हाथियों के झुंड में छिपा है रायनोसोरस
बड़े छोटे हाथियों के झुंड मिलकर एक दूसरे के साथ फुटबाल खेलकर मैच का मजा ले रहे हैं। बेबी एलिफेंट के साथ उनके पेरेंट्स भी तस्वीर में दिखाई देंगे। लेकिन जो चुनौती है वो है, दूसरी प्रजाति का एक जानवर रायनोसोरस।

दरअसल दावा किया गया है कि इन हाथियों के झुंड के बीच एक गैंडा भी छिपकर मैच का लुत्फ उठा रहा है लेकिन वो कहां है, और कैसे छिपा है ये किसी को नहीं पता।

ऐसे पकड़ में आ जाएगा रायनोसोरस
एक जैसे रंग के चलते रायनोसोरस को ढूंढना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। आप अपनी नजरों के थोड़ा बारीकी से तस्वीर में गढ़ाएंगे तो हल मिल जाएगा।

आप अपनी गिद्ध जैसी तेज नजरों का इस्तेमाल करेंगे, तो तस्वीर पर नजर पड़ते ही बिल्कुल बीचों बीच एक जानवर के चेहरे की आकृति हाथियों से थोड़ी जुदा नजर आएगी।


 
सबसे जुदा जानवर की तस्वीर का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु तो ये है, कि उसके कान ही सबसे अलग दिखाई दे जाएंगे। हाथियों के कान जहां सूप की तरह बड़े बड़े होते हैं, वही गैंडे के सिर पर दो छोटे कान खड़े दिखाई देंगे। जो उसकी पहचान करने में सबसे बड़ी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: एक जैसी दिखने वाली इस तस्वीरों में है 7 अंतर, 10 सेकेंड में खोज लिया तो आपका IQ लेवल है शानदार

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: हाथियों के झुंड में फुटबॉल खेल रहा गेंडा, 99 फीसदी ढूंढने में हुए फेल, क्या आपको आया नजर?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.