इस ऑपटिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में कई सारे घोड़े हैं। फोटो में मौजूद बर्फीले पहाड़ों में खड़े घोड़ों को ग्रुप को दिखाया गया है। मगर हमारा सवाल आपसे है कि इस तस्वीर में कितने घोड़े हैं। ध्यान से देखिए… सोचिए, समझिए और फिर जवाब दीजिए। क्योंकि यह पहेली उतनी भी आसान नहीं है, जितना की आप सोच रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया के लाखों यूजर्स ने सॉल्व करने की कोशिश की, मगर अब तक केवल 1% लोगों ने ही इसका सही जवाब दिया है।
इस तस्वीर को सुलझाने में कामयाबी केवल पारखी नजर वाले ही कर पाए हैं। क्या आपकी नजरों में है वो बात? आपको बता दें, इस तस्वीर का नाम Pinto है, जिसे Bev Doolittle ने बनाया है। इस तस्वीर को अमेरिकी साइट किड्स इन्वायरमेंट किड्स हेल्थ द्वारा अपलोड कर पूछा गया कि इसमें कितने घोड़े हैं? इस तस्वीर में लोग अब तक केवल 5 घोड़े ढूंढ पाए है, मगर ये गलत जवाब है।
‘किड्स इन्वायरमेंट किड्स हेल्थ’ के मुताबिक, इस तस्वीर में 4-5 नहीं पूरे 7 घोड़े छिपे हुए हैं। हालांकि, सबको 5 घोड़े तो एकदम साफ-साफ नजर आ जा रहे हैं, जबकि दो कहीं नहीं दिख रहे। दरअसल, दो घोड़ों में से एक का सिर नजर आ रहा है और एक की बॉडी। इस तरह फोटो में 7 घोड़े हैं। अगर आपको इसमें 7 घोड़े दिख जाएं, तो समझ जाइए की आप पजल एक्सपर्ट हैं।
यह भी पढ़ें