दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में आपको ब्लैक डॉट्स की संख्या ढूँढ़नी है। इस तस्वीर को ऐसे बनाया गया है कि इसमें ब्लैक डॉट्स को ढूंढ पाना काफी मुश्किल है। कई लोगों ने तो पहले ही हार मान ली, लेकिन कुछ ही लोग इसे ढूँढने में सफल हो सके हैं। अब आप इसे ढूंढ पाते हैं या नहीं इसके लिए नीचे दी गई तस्वीर को ध्यान से देखें और तुरंत बताएं कि कितने ब्लैक डॉट्स हैं। यदि आप बता पाने में सफल हुए तो इसका अर्थ है कि अन्य की तुलना में आपका दिमाग तेज चलता है और ये आपके फोकस की क्षमता को भी बताता।
खैर, जो लोग इसमें ब्लैक डॉट्स की संख्या नहीं पता कर पाए या उन्हें आशंका है कि कितने डॉट्स हैं तो उन्हें बता दें कि इसमें कुल 12 ब्लैक डॉट्स हैं। इन सभी ब्लैक डॉट्स को एक बार में देख पाना काफी कठिन है।
आप एक डॉट पर फोकस करेंगे तो बाकी गायब नजर आएंगे। आप दूसरा ढूँढेंगे तो आपको पहला ब्लैक डॉट् नहीं दिखाई देगा। तो आप भी बताएं कि इस तस्वीर में छुपे डॉट्स को ढूँढने में आप कितने सफल हुए हैं?
यह भी पढ़ें