scriptOptical Illusion: इस तस्वीर में खोज कर दिखाएं किसका चेहरा है सबसे अलग, 3 सेकेंड में दिया जवाब तो आपकी नजरें हैं बाज से भी तेज | Optical Illusion Find the Odd Mime among the Mimes in 3 Seconds | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: इस तस्वीर में खोज कर दिखाएं किसका चेहरा है सबसे अलग, 3 सेकेंड में दिया जवाब तो आपकी नजरें हैं बाज से भी तेज

ऑप्टिकल इल्यूजन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है ये मनोरंजन तो करता ही है साथ ही आपके आईक्यू लेवल को भी बखूबी टेस्ट करता है।

Sep 30, 2022 / 05:23 pm

धीरज शर्मा

Optical Illusion Find the Odd Mime among the Mimes in 3 Seconds

Optical Illusion Find the Odd Mime among the Mimes in 3 Seconds

आपको पजल्स सॉल्व करने शौक है और आप ऑनलाइन पजल्स सॉल्व करते हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें हो सकती हैं। इन तस्वीरों में आपको ना सिर्फ दिमाग की जबरदस्त कसरत होगी, बल्कि आईक्यू लेवल भी टेस्ट हो जाएगा। ब्रेन टेस्ट के लिए इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। मनोचिकित्सक भी माइंड को शार्प करने के लिए इस तरह की एक्सरसाइज की सलाह देते हैं। आप भी मानते हैं कि आपके पास दूसरों से बेहतर या तेज दिमाग है तो आपके लिए हम लाए हैं ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर।
आज की ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में आपके लिए जो चुनौती है वो दिखने में तो आसान है लेकिन इसका जवाब देने में अच्छे अच्छे धुरंधर मात खा चुके हैं।

क्या है आपका चैलेंज?
इस ऑप्टिकल इल्यूजन फोटो में आपको उस चेहरे को खोज निकालना है जो बाकियों से काफी अलग हो। सुनने या पढ़ने में सवाल एकदम आसान लगता है। लेकिन पार्टी की इस भीड़ में आपको इस चेहरे को खोजना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं तीन जानवर, सिर्फ 1 फीसदी लोगों को आए नजर, क्या आप भी हैं उनमें शामिल

इस चेहरे को खोजने के लिए आपके पास सिर्फ तीन सेकेंड के वक्त है। तीन सेकेंड में आपने इस सवाल का जवाब दे दिया तो ये निश्चित हैं कि आपके पास दूसरों से बेहतर या तेज दिमाग है।
अब इस तस्वीर को गौर से देखिए और अपने सवाल का जवाब ढूंढने में आपको कम वक्त लगेगा। अगर इसके बाद भी आप सवाल का जवाब नहीं खोज पाए हैं तो निराश ना हों। इस काम में हम आपकी मदद कर देते हैं।


नीचे दी गई तस्वीर में आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा। इस तस्वीर में लगे लाल घेरे में आपको वो चेहरे दिख जाएगा जो इस पार्टी में सबसे अलग है। दरअसल इस शख्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। जबकि इस पार्टी में किसी ने भी अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: फोटो में छिपे दो पक्षियों को ढूंढने के लिए चाहिए बाज की नजर! कई धुरंधर भी हुए फेल

optical_illusion_odd_ans.jpg

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: इस तस्वीर में खोज कर दिखाएं किसका चेहरा है सबसे अलग, 3 सेकेंड में दिया जवाब तो आपकी नजरें हैं बाज से भी तेज

ट्रेंडिंग वीडियो