इस तस्वीर में आपको एक महिला और खूबसूरत फूलों से भरे गुलस्ते या वास दिखाई दे रहे होंगे। लेकिन आपके लिए जो चैलेंज हैं वो इस तस्वीर में महिला के अलावा छिपे दो और चेहरों की पहचान करना है।
इस तस्वीर में आपको खोज निकालना है दो दूसरे चेहरे। खास बात यह है कि इसके लिए आपके पास सिर्फ 10 सेकेंड का समय है। यानी 10 सेकेंड में आपने इस तस्वीर में छिपे हुए दो अन्य चेहरे भी खोज लिए तो आपका आईक्यू लेवल वाकई दूसरों से काफी बेहतर है।
इन सबके बीच क्या आपको इस तस्वीर में छिपे दो चेहरे दिखाई दे रहे हैं। अगर नहीं तो घबराइए मत, क्योंकि कई धुरंधर इस तस्वीर में छिपे दूसरे दो चेहरों को खोजने में नाकाम साबित हुए हैं।
इस तस्वीर में छिपे हुए दो चेहरों को खोजने के लिए आपको तस्वीर को गौर से देखना होगा। महिला के चेहरे के अलावा इस तस्वीर में जहां फूलों से भरे वास रखे हैं उन्हीं में कलाकार ने दो चेहरों की छवि बनाई है।