क्या है तस्वीर का चैलेंज?
इस तस्वीर में आपके लिए जो चैलेंज है वो ये कि, आपको इस तस्वीर में एक जेब्रा को खोज निकालना है। दरअसल तस्वीर में आपको कई सारे गाय दिख रही होंगी, लेकिन इन गायों के बीच एक जेब्रा भी छिपा है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: अगर आप खुद को समझते है स्मार्ट तो अभी बताएं इस चित्र में छिपी 7 गलतीयां, 99 प्रतिशत हुए फेल खास बात यह है कि इस जेब्रा को खोजने के लिए आपके सिर्फ 5 सेकेंड का वक्त है। अगर इस पांच सेकेंड में आपने जेब्रा को ढूंढ निकाला तो आप उन दो फीसदी में लोगों में शामिल हो जाएंगे जो इस पहेली की सही जवाब दे पाए।
शुरू में ये सवाल काफी आसान लगता है, लेकिन जैसी ही आप तस्वीर पर नजरो दौड़ाना शुरू करते हैं तो आपको समझ आता है कि, जेब्रा ढूंढना इतना आसान नहीं है। एक बार फिर से इस तस्वीर को गौर से देखिए, आपको निश्चित रूप से जेब्रा नजर आ जाएगा।
अगर 5 सेकेंड के बाद भी आपको जेब्रा नहीं दिखा है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपकी इस काम में मदद कर देते हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस खेज में छिपकर बैठी है बिल्ली, 7 सेकेंड में खोज ली तो आप भी बन जाएंगे पहेलियों के सिकंदर