हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: एक जैसी दिखने वाली इस तस्वीरों में है 7 अंतर, 10 सेकेंड में खोज लिया तो आपका IQ लेवल है शानदार

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें तो आपने कई देखी होंगी। ये तस्वीरें इंटरेस्टिंग होने के साथ-साथ आपके दिमाग के साथ भी खेलती हैं। यही वजह है कि लोग बढ़ चढ़ कर ऐसी तस्वीरों के सोशल मीडिया पर शेयर और लाइक कर रहे हैं। ऐसी ही एक जैसी दिखने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में आपको सात अंतर खोज निकालने हैं।

Sep 07, 2022 / 10:09 am

धीरज शर्मा

Optical Illusion Can you find all 7 differences Between The Two Pictures

ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों को भ्रमित करने वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। आपके लिए हम ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपके आंखों के साथ-साथ आपके दिमाग को भी घुमा कर रख देगी। वैसे तो ये दो तस्वीरें हैं, लेकिन दिखने में बिल्कुल एक जैसी ही हैं। बचपन में आपने कॉमिक्स में इस तरह की तस्वीरें या चैलेंज काफी देखे होंगे। इस तस्वीर में भी आपको कुछ ऐसा ही करना है। एख जैसी दिखने वाली इन तस्वीरों में से आपको अंतर खोज कर निकालना है। तस्वीरें भले ही आसान दिख रही हों, लेकिन हल निकालने में अच्छे अच्छों को पसीना आ गया। क्या आप इस चुनौती एक्सेप्ट कर रहे हैं? अगर हां तो जान लीजिए क्या है चुनौती।

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों की खासियत होती है, कि इसमें जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो आसानी से दिखता नहीं है। ऐसे में पहली नजर में लोग धोखा खा जाते हैं।

हमने आपको जो तस्वीर दिखाई है उसमें भी कुछ ऐसा ही धोखा है। एक जैसी दिखने वाली इन तस्वीरों में सात अंतर छिपे हुए हैं। जिन्हें आपको ढूंढकर निकालना है। खास बात यह है कि इन अंतरों को आपको महज 10 सेकेंड में ही खोज निकालना होगा।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस रंग-बिरंगी तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द, 6 सेकेंड में ढूंढ लिए तो आपके पास है बाज जैसी नजरें

अगर आप इस चैलेंज को पूरा कर लते हैं। तो मानकर चलिए कि आपको आईक्यू लेवल लाजवाब है। क्योंकि इतने कम समय में बहुत कम लोग इसके सभी अंतरों को ढूंढ निकाल पाए।

ये हैं दोनों तस्वीरों के बीच 7 अंतर
तस्वीर को जब आप गौर से देखेंगे तो आपको इसमें छिपे अंतर दिखाई देने लगेंगे। इन दोनों तस्वीरों में कुल सात अंतर हैं। पहला अंतर फोटो में मौजूद फोटो फ्रेम है, जो दोनों में रिवर्स लगी हुई है। दूसरा अंतर अंतर केले का है।

पहली फोटो में जहां दो केले हैं वहीं दूसरी में तीन केले हैं। तीसरा अंतर अलमारी के दरवाजे के ऊपर बने बॉक्स जो पहली तस्वीर ये दो हैं जबकि दूसरी में तीन हैं।

चौथा अंतर अलमारी के नीचले हिस्से में बनी विंडो है, जो पहली तस्वीर में नहीं है। पांचवे अंतर की बात करें तो दीवार में लगा सॉकेट जो पहली तस्वीर में है जबकि दूसरी तस्वीर में नहीं है।


छठा अंतर बंदर के गले में लगी टाई है जो पहली तस्वीर में है जबकि दूसरी में नहीं है। वहीं सातवां और आखिरी अंतर है बंदर के पीछे रखी पानी की बोतल, पहली तस्वीर में रखी पानी की बोतल खाली है जबकि दूसरी तस्वीर को बोतल भरी हुई है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दिमाग चकरा देनी वाली इस तस्वीर में छिपा है कैदी का चेहरा, ढूंढ लिया तो लाजवाब है आपका IQ लेवल

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: एक जैसी दिखने वाली इस तस्वीरों में है 7 अंतर, 10 सेकेंड में खोज लिया तो आपका IQ लेवल है शानदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.