हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं बागवानी से जुड़े 6 शब्द, बाज जैसी नजरों वाले ही ढूंढ पाए

ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। ऐसी ही दिमाग को झकझोर देने वाली तस्वीर में गार्डनिंग से जुड़े 6 शब्द छिपे हुए हैं। लेकिन इन शब्दों को खोजना इतना आसान काम नहीं है।

Aug 19, 2022 / 03:57 pm

धीरज शर्मा

Optical Illusion Can You Find 6 Gardening Words Hidden in This Tricky Farm Themed Brainteaser?

ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरें यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें। इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है, क्योंकि ये तस्वीरें पहेली की तरह होती हैं जो दिमागी कसरत तो कराती ही है टाइम पास का भी अच्छा जरिया है। ये आपकी रचनात्मकता के साथ-साथ व्यक्तित्व के बारे में राज भी खोलती हैं। कुछ तस्वीरें इतनी जटिल होती हैं कि इनका जवाब खोजना हर किसी के बस का नहीं होता यही चैलेंज इन तस्वीरों को और भी खास बनाता है। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। इस तस्वीर में आपको 6 शब्द खोजना है।
कहने को तो ये आसान काम है, लेकिन अंग्रेजी के ये 6 शब्द गार्डनिंग यानी बागवानी से जुड़े हैं। इन शब्दों को आपको 10 सेकेंड में खोजन निकालना है।

वैसे तो इस तस्वीर में कुछ शब्द आपको जल्दी दिखाई दे सकते हैं, लेकिन सभी शब्दों को खोजना थोड़ी टेढ़ी खीर है। हालांकि बाज जैसी नजरों वाले लोग इन सभी शब्दों को 10 सेकेंड में खोजने में कामयाब भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: 10 सेकेंड में खोजने हैं इस तस्वीर में छिपे दो जानवर, गिद्ध जैसी नजरों वाले ही हुए सफल

आप भी इन शब्दों को 10 सेकेंड में खोज लेते हैं तो आपके पास भी निश्चित रूप से गिद्ध जैसी नजरें हैं। इन शब्दों को खोजने के लिए क्लू भी हम आपको दे देंगे।

सबसे बड़ा क्लू
तस्वीर में छिपे 6 शब्दों को खोजने के लिए सबसे बड़ा क्लू तो आपको शुरुआत में दे दिया गया है। ये क्लू है कि ये सभी शब्द गार्डनिंग से जुड़े हैं। अगर आपक गार्डनिंग का थोड़ा बहुत भी शौक रखते हैं तो आपके लिए ये बहुत आसान हो जाएगा।
वहीं इस तरह के शब्दों को ढूंढने के लिए आपको तस्वीरों में दिए गए कैरेक्टर यानी लोगों के आस-पास नजरें दौड़ाना होगी। यहीं से आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा।

अब तक आप सभी 6 शब्द खोजने में सफल नहीं हुए हैं तो घबराइए नहीं हम आपकी इस काम में मदद कर देते हैं।
इस तस्वीर में गार्डनिंग से जुड़े जो 6 शब्द छिपे हैं उसमें पहला- गार्डन (Garden), दूसरा सीज (seed), डिग (dig), ब्लूम (bloom) वाइन (vine), और फार्म (farm) है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: ब्लैक डॉट्स के पीछे छिपा है एक मशहूर हस्ती का चेहरा, 99 फीसदी लोग नहीं दे पाए जवाब

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं बागवानी से जुड़े 6 शब्द, बाज जैसी नजरों वाले ही ढूंढ पाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.