ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली एक तस्वीर है जिसमें आपको एक डॉगी को ढूंढना है। कई बार सुनने से सवाल काफई आसान लगता है, लेकिन यकीन मानिए इस तस्वीर में डॉगी को खोजना इतना आसान नहीं है।
यह भी पढ़े – Optical Illusion : इस तस्वीर में छिपे सांप को खोज पाना है बहुत मुश्किल, 2 फीसदी लोग ही हुए कामयाब
यह भी पढ़े – Optical Illusion : इस तस्वीर में छिपे सांप को खोज पाना है बहुत मुश्किल, 2 फीसदी लोग ही हुए कामयाब
इस तस्वीर में डॉग को खोजने में 99 फीसदी लोग फेल हो गए। इस फोटो में घर के बगीचे की एक तस्वीर है। जिसमें कुछ पौधे, कुर्सी और कुछ अन्य चीजें भी हैं।
लोगों से इस सवाल को लेकर पूछा जा रहा है कि तस्वीर में एक कुत्ता छिपा है और आपको उसे ढूंढना है। 15 सेकेंड में आपने इस तस्वीर में डॉगी को खोज लिया तो आप भी पैनी नजर वालों की गिनती में आ जाएंगे। यानी आपकी नजरों से बचना काफी मुश्किल है, जो बताता है कि आप किसी भी चीज को बारीकी से सोचते हैं।
इस तस्वीर में हरी घास, टेलल, कुर्सी, पेड़, पौधा जैसी चीजों तो आपको आसानी से दिख जाएंगी, लेकिन डॉगी इतनी आसानी से नहीं दिखेगा। चलिए डॉगी को खोजने में हम आपकी मदद कर देते हैं। ये डॉगी लॉन में लगी टेबल-कुर्सी के पास पैठा है। जब आप स्वीर को झूम कर के देखेंगे तो सफेद रंग के डॉगी का चेहरा आपको आसानी से दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस तस्वीर में हाथी के अलावा छिपे 15 और जानवर, सिर्फ जीनियस ही खोज पाए