आखिर कैसा है ये 10 रुपए का नोट-
जिस 10 रुपए के नोट से हो सकती है कमाई उस पर नोट पर अशोक स्तंभ बना है। आपको बतादें ऐसा 10 का नोट लगभग 7 दशक पहले यानी 78 साल पहले ही देखने को मिलता था। लेकिन अब से नोट का मिलना मुश्किल है यदि आपके पास है तो उस एक नोट के बदले मिल सकते हैं हज़ारों रुपये। यह नोट सन 1943 में यानी ब्रिटिश पीरियड में छापा गया था, इस नोट पर सी डी देशमुख के हस्ताक्षर हैं। इस 10 के नोट के सामने अशोक स्तम्भ और नाव छापा है तो दूसरी ओर नोट पर दोनो किनारे अंग्रेजी में 10 Rupees लिखे हैं।
इस 10 के नोट से कितने रुपए मिलेंगे?
इस दौर में ऐसा पुराना रुपया मिलना मुश्किल है। 10 रुपये के इतने पुराने और ऐसे नोट के बदले किसी को भी 20-25 हजार रु तक मिल सकते हैं। खास बात यह है कि ऐसे नोट को घर बैठे ऑनलाइन बेचा जा सकता है।
कौन हैं इन नोट के खरीददार?
आगर किसी के पास है ऐसा नोट तो इन नोटों को इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर घर से ही अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। नोट को बेचने के लिए बताई गई इन साइट पर जाकर नोट सेल किया जा सकता है।
पुराने नोट से हो सकती है जमकर कमाई
वैसे तो बाज़ार में नए नोट काफी प्रचलन में हैं। नोटबंदी के बाद से लोगों के घरों से जितने भी पुराने नोट थे वे सभी निकल गए हैं। इसके बाद भी अगर किसी के पास इस तरह के पुराने नोट हैं तो उनके पास है कमाई का जबरदस्त मौका।