वीडियो में आप देख सकते हसीन कि मगरमच्छ हेनसन के घर के बाहर गार्डन में लेटा हुआ है उसे देखकर ऐसा लग रहा जैसे बस शिकार का इंतजार कर रहा है। उसे देख हेनसन अपने किचन से फ्राइंग पैन लेकर सीढ़ियों से उतरते हैं और मगरमच्छ के पास जाते हैं। हेनसन को पास देख मगरमच्छ झपट्टा मारता है तभी पैन से हेनसन उसके मुंह पर हमला करते हैं।
मगरमच्छ फिर हेनसन पर हमला करता है तो वो और जोर से उसके सिर पर मारते हैं। इस चोट के बाद मगरमच्छ सीधे झाड़ियों के भाग जाता है। हेनसन फिर अपने घर में चले जाते हैं। उनके परिवार वाले इसपर काफी खुश होते हैं। इस घटना से जुड़ी वीडियो को काफी लोग देख रहे और हेनसन की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें