हॉट ऑन वेब

मगरमच्छ सामने देख किचन के फ्राइंग पैन से बुजुर्ग ने कर दिया हमला, फिर जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था

Weird News: मगरमच्छ जब एक बुजुर्ग के घर के बाहर आया तो बुजुर्ग खुद ही उससे फाइट करने के लिए घर से निकल गया। फिर जो हुआ वो हैरान कर देने वाला रहा…

Jun 22, 2022 / 08:27 pm

Mahima Pandey

Old man fought with crocodile with frying pan in hand

मगरमच्छ को दूर से देखना तो ठीक है लेकिन उसके पास जाने में लोगों की रूह कांप जाती है। भला मगरमच्छ से कौन पंगा लेगा लेकिन एक बुजुर्ग ने मगरमच्छ को देखने के बाद जो किया हैरान करदेने वाला है। वो किचन से फ्राइंग पैन लेकर उससे भिड़ने चला गया। इस लड़ाई का नतीजा देख सभी आश्चर्यचकित हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये मामला है ऑस्ट्रेलिया के डार्विन इलाके का जहां हेनसन नाम के एक बुजुर्ग ने मगरमच्छ से लड़ाई की। इसका वीडियो देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ये काफी वायरल भी हो रहा है लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
वीडियो में आप देख सकते हसीन कि मगरमच्छ हेनसन के घर के बाहर गार्डन में लेटा हुआ है उसे देखकर ऐसा लग रहा जैसे बस शिकार का इंतजार कर रहा है। उसे देख हेनसन अपने किचन से फ्राइंग पैन लेकर सीढ़ियों से उतरते हैं और मगरमच्छ के पास जाते हैं। हेनसन को पास देख मगरमच्छ झपट्टा मारता है तभी पैन से हेनसन उसके मुंह पर हमला करते हैं।
https://youtu.be/HA3SuHtCWo0
मगरमच्छ फिर हेनसन पर हमला करता है तो वो और जोर से उसके सिर पर मारते हैं। इस चोट के बाद मगरमच्छ सीधे झाड़ियों के भाग जाता है। हेनसन फिर अपने घर में चले जाते हैं। उनके परिवार वाले इसपर काफी खुश होते हैं। इस घटना से जुड़ी वीडियो को काफी लोग देख रहे और हेनसन की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सड़क में पड़ी बजरी को ट्रैफिक पुलिस ने झाडू लगाकर हटाया, लोग कर रहे हैं तारीफ

Hindi News / Hot On Web / मगरमच्छ सामने देख किचन के फ्राइंग पैन से बुजुर्ग ने कर दिया हमला, फिर जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.