href="https://www.patrika.com/hot-on-web/anushka-sharma-playing-reality-shooting-game-video-goes-viral-4478608/?utm_source=patrikaNational&utm_medium=social" target="_blank" rel="noopener">अनुष्का खेल रही थी गेम अचानक कोहली करने लगे ये काम, वीडियो हो गया वायरल
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी वोट डालने के लिए गुजरात ( Gujarat ) गए। इस दौरान वो अपनी मां से मिले। इसी वक्त की एक तस्वीर को सोशल मीडिया ( social media ) प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। शेयर की जा रही फोटो में मोदी अपनी मां हीरा बा के पैर छू रहे हैं और सामने दीवार पर नेहरू की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्ट को I Support Punya Prasun Bajpai नाम के ग्रुप से शेयर किया गया। इसमें कैप्शन में लिखा है ‘हीराबेन माता जी के कमरे में भी नेहरू जी मौज़ूद ….. साहब बुराई भी करते हो घर में भी रखते हो…’
ये डॉगी हैं सबसे अलग पहले मारते हैं तफरी फिर खिंचवाते हैं फोटो, यहां देखिए तस्वीरें
अब आपको इस तस्वीर का सच बताते हैं। दरअसल, जिस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है वो तस्वीर असली नहीं है क्योंकि असली तस्वीर में राधा-कृष्ण भगवान है। पीएम मोदी ( pm modi ) के घर पर नेहरू की नहीं बल्कि राधा-कृष्ण की तस्वीर दीवार पर लगी हुई है। इस दौरान कई तस्वीरें क्लिक की गई आप जब उन तस्वीरों को देखेंगे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।