हॉट ऑन वेब

इस जगह कोई शख्स नही हुआ कोरोना से संक्रमित, जानिए क्या है वजह

दुनिया की एक ऐसी जगह जहां कोरोना अपना कदम नहीं रख सका। ये जगह बेहद खूबसूरत है और खास बात कि ये जगह कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है। आइए आपको बताते हैं इस खास जगह के बारे में।

Feb 19, 2022 / 04:31 pm

Arsh Verma

Corona update दूसरी-तीसरी लहर : युवा ही 50 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमित

पूरी दुनिया में कोरोना ने खूब तबाही की थी कोरोना ने लाखों घर उजाड़ दिए, कई देशों को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया। दरअसल, कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो बहुत जल्दी फैलती है। इसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है। हालांकि, अभी भी ये बीमारी दुनिया से खत्म नहीं हुई है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां कोरोना का प्रभाव न देखा गया हो। हालांकि, ऐसा नहीं है दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। दावा किया जा रहा है कि यहां पर कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जगह कहीं और नहीं भारत में ही है। वैसे यहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। भारत में ये जगह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में है। इस जगह का नाम सेंटिनल द्वीप है जो अंडमान-निकोबार के उत्तर में है। इस द्वीप पर यहां स्थानीय जनजाति के अलावा कोई दूसरा समुदाय नहीं रहता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस द्वीप को दुनिया का सबसे एकांत जगह माना जाता है।
goat-island-1200.jpg

इस द्वीप पर एक बेहद ही खतरनाक जनजाति रहती है। ये जनजाति इस द्वीप पर लगभग 60 हजार सालों से निवास करती है। इस जनजाति के लोग आज भी पुरानी जीवन शैली से ही जीवन यापन करते हैं। इन्होंने आधुनिक जीवन शैली को पूरी तरह से नकार दिया है। इस जनजाति का भारत सहित पूरी दुनिया से कोई लेना देना नहीं है।



यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के वो अजीबो-गरीब कानून, जिनके बारे में जानकार आप हो जाएंगे हैरान




सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। अब ऐसे में इस द्वीप के लोगों ने पूरी दुनिया से दूरी बना रखी थी। इस द्वीप पर न कोई बाहर से आता और न ही कोई द्वीप से जाता है। इसीलिए यहां कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज सामने नहीं आया।
island.jpeg
 


यहां के लोग तीर-धनुष चलाने में माहिर होते हैं। ये जनजाति खेती करना भी नहीं जानती है। इस द्वीप पर खूब घने जंगल हैं। इससे इनके पिछड़े होने का अनुमान लगाया जा सकता है। द्वीप के लोग अपना भरण-पोषण जंगली जानवरों का शिकार और फल खाकर करते हैं। यही कारण है कि कोरोना जैसी महामारी भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाई।


यह भी पढ़ें

दुनिया के ऐसे देश जहां महंगाई ने तोड़ रखे सारे रिकॉर्ड, कहीं 10 लाख में मिलता है एक टमाटर तो कहीं 10 हजार का एक सिलेंडर



Hindi News / Hot On Web / इस जगह कोई शख्स नही हुआ कोरोना से संक्रमित, जानिए क्या है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.