फिल्म इंडस्ट्री के दो शादी परिवारों ने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला लगभग कर ही लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले ही हफ्ते सगाई कर ली है। हालांकि दोनों की सगाई की परिवारों की ओर से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इतना साफ है कि रणबीर और आलिया अपने इस रिलेशनशिप को सात जन्मों के बंधन में बांधने का फैसला कर लिया है।
दरअसल रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें नीतू कपूर के साथ आलिया की मां सोनी राज़दान भी दिख रही हैं। इतना ही नहीं तस्वीर में रणबीर और आलिया भी मौजूद हैं। बस इसी तस्वीर को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर और आलिया की सगाई हो गई है। बता दें कि नीतू कपूर ने ये तस्वीर रणबीर के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। नीतू ने इस फोटो को शेयर करते ही अपने इरादों को स्पष्ट कर चुकी हैं कि दोनों परिवार अब एक-दूसरे के हो चुकें हैं।
बॉलीवुड महकमे में इस बात पर ज़ोर-शोर से चर्चा हो रही है कि दोनों एक्टरों ने एकदम गुपचुप तरीके से सगाई कर ली, जिसमें केवल दोनों परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। बता दें कि रणबीर के पिता ऋषि और मां नीतू की दिली ख्वाहिश थी कि रणबीर जल्द से जल्द अपना परिवार बसा लें। ऐसे में दोनों परिवारों को ये जोड़ी काफी पसंद आई, जिसके बाद इसे रिश्ते में बदलने पर सहमति जताई गई थी।