हॉट ऑन वेब

निर्भया केस : पवन जल्लाद को है जान का खतरा, ऐसे कर रहे हैं अपनी हिफाजत

Nirbhaya Case Executioner : फ्री में भी निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने को तैयार हैं जल्लाद
दया याचिका के खारिज होने की उम्मींद, फांसी की तारीख जल्द हो सकती है तय

Dec 15, 2019 / 09:13 am

Soma Roy

Nirbhaya Case Executioner pawan

नई दिल्ली। निर्भया कांड के चारों दोषियों की फांसी (fansi) को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं। फांसी का फंदा मंगाए जाने से लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जल्लाद बुलाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। दोषियों (accused) को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए जल्लाद (jallad) पवन का नाम सामने आ रहा है। अभी तक पवन भी इस बारे में खुलकर बोल रहे थे। मगर जैसे-जैसे फांसी की तारीख तय होने की संभावना बढ़ रही है ऐसे में जल्लाद की जान को खतरा हो सकता है। इसी के चलते पवन को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने और सतर्क रहने की हिदायत मिली है।
मटके में फंसा 3 साल की बच्ची का सिर, बाहर निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

तिहाड़ जेल (tihar jail) प्रशासन पवन जल्लाद (executioner pawan) की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इसी के चलते उन्हें मीडिया से कम बात करने आदि की सलाह दी गई है। मामला बेहद ही संवेदनशील है इसी को ध्यान में रखते पवन कुमार भी अपनी जुबां पर चुप्पी साधने वाले हैं। मालूम हो कि पवन कुमार जल्लादी के पेशे में काफी समय से हैं। उनके घर में उनके दादा जी से लेकर पिता तक सभी ये काम करते थे।
पवन निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए काफी बेचैन हैं। तभी उनका कहना है कि वो बिना फीस के भी उसे सूली पर चढ़ा सकते हैं। क्योंकि आरोपियों की ओर से किए गए जघन्य काम के लिए कोई माफी नहीं है। मालूम हो कि किसी दोषी को फांसी पर चढ़ाने वाले जल्लाद को 5 हजार रुपए मिलते हैं।

Hindi News / Hot On Web / निर्भया केस : पवन जल्लाद को है जान का खतरा, ऐसे कर रहे हैं अपनी हिफाजत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.