मैगी के साथ खाई मक्के की रोटी तो लोगों ने कहा भगवान इस पापी के पेट पर चला दीजिए बाण
लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच महाराष्ट्र ( Maharastra ) के औरंगाबाद ( Aurangabad ) के रहने वाले एक मुस्लिम ( Muslim ) परिवार ने सोशल डिस्टसिंग ( Social Distancing ) के नियमों का जिस तरह से पालन किया है वह पूरे समाज के लिए मिसाल है।
औरंगाबाद में एक निकाह का आयोजन किया गया। इस शादी में तकरीबन लोग शामिल थे। निकाह की खासियत ये रही कि सारी रस्में वीडियो कॉल के जरिए पूरी की गई। इसके साथ ही निकाह की मेहर की रकम भी वीडियो कॉल ( Video Call ) के जरिए दुल्हन और उनके घरवालों को सुनाया गया।
इतिहास के पन्नों में चार अप्रैल का दिन क्यों है खास, जानें इसके पीछे जुड़ी रोचक घटनाए
आपको बता दें कि भारत में कोरोनावायरस ( coronavirus s ) के संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 600से ज्यादा कोरोना ( Corona ) के मामले सामने आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 68 पहुंच गई है।