1.कार में सीट बेल्ट न लगाने पर होने वाले चालान से बचने के लिए लोगों ने एक नई तरकीब निकाली है। इसके तहत लोग ऐसी टी-शर्ट पहन रहे हैं जिसमें बेल्ट का निशान छपा हुआ होता है। ये बिल्कुल कार के सीट बेल्ट जैसा लगता है।
2.दो पहिया वाहनों के कागज पूरे न होने पर भी चालान हो जाता है। इससे बचने के लिए कुछ लोग आरसी को लैमिनेट कराकर अपनी गाड़ी पर चिपका लिया है। 3.रास्ते में ट्रैफिक पुलिस दिखने पर कुछ लोग बाइक और स्कूटर पैदल खींचते हुए दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि जब वे गाड़ी चला ही नहीं रहे तो चालान कैसे कटेगां
4.चालान से बचने के लिए सोशल मीडिया पर कई मजेदार तरीके भी वायरल हो रहे हैं। इसमें कुछ लोग बाइक को अपने सिर पर उठाकर ले जाते हुए दिखाई देते हैं। 5.सोशल मीडिया पर एक और मीम वायरल हो रहा है जिसमें लोग बाइक में साइकिल के पहिये लगाकर चलते हुए दिखाई देते हैं।