हॉट ऑन वेब

Nederland में लाइलाज बीमारी से पीड़ित बच्चों को को दी जा सकेगी इच्छामृत्यु, सरकार ने दी मंजूरी

डच सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डी जॉन्ग (Health Minister d. Jong) ने संसद को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि देश में लाइलाज बीमारी से ग्रसित एक 12 साल के बच्चे को उसकी परिवार की इच्छा के अनुसार मृत्यु देने के लिए कानून में संसोधन का प्रस्ताव दिया है

Oct 19, 2020 / 09:59 pm

Vivhav Shukla

Netherlands to Allow Doctors to Help End Lives of Terminally

नई दिल्ली। नीदरलैंड (Nederland ) की डच सरकार ने लाइलाज बीमारी से ग्रसित बच्चों के तकलीफ को खत्म करने के लिए इच्छा मृत्यु मंजूरी दे दी है। ये फैसला उस समय लिया गया जब नीदरलैंड में कुछ बच्चे एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित है। इनके परिजन पिछले कई दिनों से सरकार से इनके जीवन को खत्म करने की अनुमति मांग रहे थे। पिडीत परिवार वालों का कहना है कि बच्चों की तकलीफ़ को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

बाघ को पकड़ने के लिए खुद पिंजरे में कैद हुए वन कर्मचारी, जानें पूरा मामला

सरकार के फैसले का विरोध

डच सरकार के इस फैसले से कई लोग नाराज है। लेकिन सरकार पहले से ही इस बात की तरफदारी करती आई है कि अगर कोई इंसान ऐसी बीमारी से जूझ रहा हो जिसका कोई इलाज नहीं और उसे बीमारी से बेहद दर्द हो तो उसे डॉक्टरों की मदद से मौत दी जा सकती है।

सामने आई नेहा कक्कड़ के वेडिंग कार्ड की तस्वीर, जाने किस दिन है शादी

परिवार की इच्छा के अनुसार मृत्यु

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक डच सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डी जॉन्ग ने संसद को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि देश में लाइलाज बीमारी से ग्रसित एक 12 साल के बच्चे को उसकी परिवार की इच्छा के अनुसार मृत्यु देने के लिए कानून में संसोधन का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इसके लिए बच्चे के माता पिता की सहमती सबसे जरूरी है। डच सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डी जॉन्ग ने संसद को लिखी चिट्ठी में कहा है कि लाइलाज बीमारी से पीड़ित बच्चों के परिवार को हर तरीके का दुख सहना पड़ता है। ऐसे में ये कानून उनकी मदद कर सकता है।

 

 

Hindi News / Hot On Web / Nederland में लाइलाज बीमारी से पीड़ित बच्चों को को दी जा सकेगी इच्छामृत्यु, सरकार ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.