सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते हुए की व्हीली और एक पैर सीट पर तो दूसरा हवा में
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते हुए अचानक से व्हीली (आगे का टायर हवा में) कर देता है। व्हीली के दौरान शख्स अपना एक पैर मोटरसाइकिल की सीट पर रखता है और दूसरा हवा में। ऐसा करते हुए शख्स कुछ देर तक मोटरसाइकिल चलाता है।
कार से टकराकर धड़ाम से गिरा
मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वाला शख्स कुछ देर व्हीली में मोटरसाइकिल चलाने के बाद उसका आगे वाला टायर नीचे करके सीट पर बैठे बिना दोनों पैर सड़क पर रखते हुए मोटरसाइकिल चलाने लगता है। कुछ दूर तक ऐसे ही मोटरसाइकिल चलाने के बाद अचानक से वह सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकरा जाता है और धड़ाम से गिर जाता है। इससे उसकी मोटरसाइकिल भी छूटकर आगे जाते हुए गिरती है। हालांकि मोटरसाइकिल की स्पीड ज़्यादा न होने की वजह से शख्स को ज़्यादा जोर से नहीं लगती और वह उठकर अपनी मोटरसाइकिल उठता है और उसे चलाकर ले जाता है। पर इस स्टंट के फेल होने की बात वह शख्स आसानी से नहीं भूलेगा।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।