हॉट ऑन वेब

बाइक चलाकर गली में घुसा बंदर, बच्ची को लगा घसीटने.. देखें खतरनाक Video

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदर बाइक चलाकर गली में घुसा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करने लगा।

May 04, 2020 / 04:09 pm

Piyush Jayjan

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बंदर बाइक चलाकर ( Monkey Rides Bike ) गली में घुसा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करने लगा।

ठेका खुला तो शख्स ने उतारी दुकान की आरती, सीढ़ियों पर फोड़ा नारियल… देखें Viral Video

कई लोग इस घटना को ‘किडनेपिंग की कोशिश’ बता रहे हैं। बच्ची घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ बैठी थी, तभी बंदर तेज रफ्तार में बाइक चलाकर पहुंचा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने लगा। बंदर बाइक छोड़ते हुए सीधे बच्ची की गोद में गिरा और उसको पकड़कर ले जाने लगा।

https://twitter.com/yjm2k4/status/1257108942825623553?ref_src=twsrc%5Etfw

बंदर को ऐसा करते देख कई लोगों ने देखा और वो सड़क पर आ गए। हालांकि बच्ची को कुछ दूर खींचने के बाद बंदर घबराकर वहां से भाग निकला। बच्ची उठी और जहां वो बैठी थी वहां जाकर फिर बैठ गई। इस वीडियो को अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है।

सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए अपनाया गजब तरीका, दूल्हा- दुल्हन ने अनूठे ढंग से पहनाई वरमाला

वीडियो ( Video ) शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे याद नहीं कि पहले मैंने इससे पहले बंदर को बाइक ( Bike ) चलाते कब देखा था और बच्ची को किडनेप करने की कोशिश की थी। इस वीडियो के अब तक 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

Hindi News / Hot On Web / बाइक चलाकर गली में घुसा बंदर, बच्ची को लगा घसीटने.. देखें खतरनाक Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.