हॉट ऑन वेब

गुलाबी रंग की ड्रेस में मोना सिंह ने ढाया कहर, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

Mona Singh Mehendi Ceremony : फ्लावर ज्वैलरी के साथ पारंपरिक अंदाज में नजर आईं मोना
साउथ के इंवेस्टमेंट बैंकर के साथ 27 दिसंबर को लेंगी फेरे

Dec 26, 2019 / 11:30 am

Soma Roy

Mona Singh Mehendi Ceremony

नई दिल्ली। जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह (Mona Singh) जल्द ही शादी करने वाली हैं। हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें मोना गुलाबी रंग की ड्रेस में काफी क्यूट और खूबसूरत लग रही हैं। उनकी मेहंदी (Mehendi ceremony) सेरेमनी की फोटोज सेाशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।
गर्लफ्रेंड के साथ पति को फिल्म देखना पड़ा महंगा, पत्नी ने मर्दानी बनकर की धुनाई

मालूम हो कि मोना शादी 27 दिसंबर को है। वो साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर रही हैं। वायरल तस्वीरों में मोना गुलाबी रंग (Pink Dress) के आउटफिट के साथ मैचिंग फ्लॉवर जूलरी पहने हुए हैं। वह अपनी मेहंदी दिखा रही हैं। सेरेमनी में मोना के करीबी दोस्त भी नजर आएं। जिसमें उन्होंने जमकर मस्ती की।
बताया जाता है कि मोना सिंह 26 दिसंबर को यानि आज प्री-वेडिंग सेरेमनी होस्ट करेंगी। दोनों ही फंक्शन्स में सिर्फ मोना के करीबी ही शामिल होंगे। इससे पहले मोना ने फ्रेंड्स संग गोवा में बैचलर ट्रिप एन्जॉय किया था। उस समय भी उनकी शादी की खबरें सामने आई थीं। मगर मोना ने इसे पर्सनल मैटर बताकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था।

Hindi News / Hot On Web / गुलाबी रंग की ड्रेस में मोना सिंह ने ढाया कहर, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.