गर्लफ्रेंड के साथ पति को फिल्म देखना पड़ा महंगा, पत्नी ने मर्दानी बनकर की धुनाई मालूम हो कि मोना शादी 27 दिसंबर को है। वो साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर रही हैं। वायरल तस्वीरों में मोना गुलाबी रंग (Pink Dress) के आउटफिट के साथ मैचिंग फ्लॉवर जूलरी पहने हुए हैं। वह अपनी मेहंदी दिखा रही हैं। सेरेमनी में मोना के करीबी दोस्त भी नजर आएं। जिसमें उन्होंने जमकर मस्ती की।
बताया जाता है कि मोना सिंह 26 दिसंबर को यानि आज प्री-वेडिंग सेरेमनी होस्ट करेंगी। दोनों ही फंक्शन्स में सिर्फ मोना के करीबी ही शामिल होंगे। इससे पहले मोना ने फ्रेंड्स संग गोवा में बैचलर ट्रिप एन्जॉय किया था। उस समय भी उनकी शादी की खबरें सामने आई थीं। मगर मोना ने इसे पर्सनल मैटर बताकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था।