पटरियों पर गिर बच्ची
यह घटना 5 फरवरी की शाम की बताई जा रही है। महबूब भोपाल के बरखेड़ी इलाके में अपने कारखाने की ओर से जा रहे थे। पैदल जाने वाले और वे सभी रूक गए ताकि मालगाड़ी वहां से निकल जाए। इस दौरान महबूब तीन साल की एक बच्ची को देखकर दंग रह गया। रेलवे ट्रैक के किनारे पर अपने माता-पिता के साथ खड़ी बच्ची अचानक रेल पटरियों पर गिर गई थी। तेजी से मालगाड़ी आती देख सभी के होश उठ गए।
पटरियों के बीच लेट गए
इस मुश्किल घड़ी में सभी की सांसे थम सी गई। बहादुर मोहम्मद महबूब अपनी जान की बाजी लगाई। वे रेल की पटरियों के बीच से उठने की कोशिश कर रही बच्ची की तरफ दौड़ा। उसने लड़की की ओर बढ़कर रेल पटरियों पर ही लेट गए। क्योंकि उनके पास ज्यादा समय नहीं था। तभी मालगाड़ी नजदीक आ गई और महबूब ने बच्ची को पकड़कर रेल पटरियों के बीच खींचकर लेट गए।
यह भी पढ़ें — बस में करिए दिल्ली से लंदन का सफर: 70 दिन में 18 देशों की सैर, जानें कितना होगा किराया
महबूब ने लगाई जान की बाजी
अपनी जान की परवाह किए बिना लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क महबूब ने अपना सिर नीचे कर लिया। ताकि ट्रेन से टक्कर ना हो। इसके बाद तुरंत उन्होंने बच्ची का भी सिर पकड़कर नीचे कर लिया। इस दौरान ट्रैक के किनारे खड़े लोगों ने उसकी इस घटना का एक वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें — मिलिए हाई टेक डिजिटल भिखारी से, जो लेता है सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट