हॉट ऑन वेब

खूबसूरत मैकेनिक, गैरेज में कारों को करती हैं दुरुस्त

कारों का शौक तो आपने बहुत लोगों में देखा होगा, लेकिन इन कारों को दुरुस्त करने वाली भी खूबसूरत मॉडल को शायद ही आपने देखा होगा। लेकिन ऐसी ही एक खूबसूरत मॉडल है टैंटिन लेगास्पी मेनेसिस।

Mar 08, 2022 / 06:33 pm

धीरज शर्मा

Model Tantin Legaspi Meneses Claims Herself As Hottest Mechanic of World

खूबसूरत कारें तो आपने कई बार देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कारों की खूबसूरत मैकेनिक देखी है। दरअसल टैंटिन लेगास्पी मेनेसिस कार मैकेनिक हैं जो पेशे से मॉडलिंग भी करती हैं। टैंटिन को दुनिया की सबसे हॉट मकैनिक में गीना जाता है। दरअसल टैंटिंन एक मैकेनिक तो हैं ही साथ ही मॉडल भी है, लिहाजा जो भी अपनी कार ठीक करवाने आता है। टैंटिन को देखर दंग रह जाता है। टैंटिन खुद कहती है कि कई बार कार के मालिक उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करने लगते हैं। कुछ तो दोस्ती का ऑफर भी करते हैं।

मॉडलिंग में भी पॉपुलर

टैंटिन जिस खूबरसूरती के कारों को ठीक करती हैं, उतनी ही पॉपुलर वे मॉडलिंग वर्ल्ड में भी हैं। टैंटिन फिलीपीन्स की मूल निवासी हैं। टैटिन खुद को ‘प्राउड फिलीपीना ब्यूटी’ बताती हैं। खास बात ये भी है कि वो 10 साल से मैकेनिक का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें – महिला की परेशानी से पसीजा बिजनेसमैन का दिल, एक महीन में दूर कर दी समस्या

15 वर्ष की उम्र से ठीक कर रहीं कार

टैंटिन की मानें तो उन्हें कारों का बहुत शौक था। यही वजह है कि उन्होंने कारों की बारीकियों को भी जानने की कोशिश की और ऐसे ही वो एक मैकेनिक बन गईं। टैंटिन ने 15 साल की उम्र से इस काम को शुरू कर दिया था और अब वो 26 साल की हो गई हैं।


फिलीपीन्स की मॉडल की मानें तो- ‘मैं अकेले ही काम करना पसंद करती हूं, क्योंकि पुरुषों के घूरने से मैं असहज महसूस करती हूं।’ टैंटिन के मुताबिक जब भी कोई मुझे यहां काम करते देखता है तो मुझसे ये सवाल जरूर करता है कि आप यहां कैसे आए। हालांकि इसके साथ ही लोग मुझसे दोस्ती करने का प्रस्ताव देते हैं। हालांकि मेरा ध्यान जल्द से जल्द अपना काम निपटाने पर होता।
‘खूबसूरत मैकेनिक टैंटिन के मुताबिक पुरुषों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मैंने ये पेशा नहीं चुना है, या फिर किसी को इंप्रेस करने के लिए। मैं ये काम खुद के लिए करती हूं।’ कोई मेरे बारे में क्या सोचता है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। सबसे अच्छा उपाय यही हैं कि उन्हें इग्नोर किया जाए।


टैंटिन बताती हैं कि, जब वो हाई स्कूल में थीं तभी उन्हें मैकेनिक बनने का ख्याल आया था, लेकिन इस प्रोफेशन में पुरुषों का वर्चस्व है। इसलिए उनके टीचर नहीं चाहते थे कि वो ये करें। इसके बावजूद टैंटिन ने ऑटोमोटिव कोर्स में एडमिशन लिया और अब वो अपनी शॉप पर काम करती हैं। टैंटिन कहती हैं कि वो बचपन से ही कार के पुर्जों से खेलती आईं हैंऔर कार से जुड़े काम उन्हें कूल लगता है।

यह भी पढ़ें – बिहार के लड़के को दिल दे बैठी जर्मन की लड़की, सात समंदर पार लिए 7 फेरे

Hindi News / Hot On Web / खूबसूरत मैकेनिक, गैरेज में कारों को करती हैं दुरुस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.