रूसी महिला एलीना ने बाली के एक पवित्र पेड़ के नीचे अश्लील फोटो शूट करवाया है। उनके इस फोटो पर बाली के उद्यमी नीलुह जेलांटिको की नजर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने लोकल अथॉरिटीज को इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा।
यह भी पढ़ें – कंपनी की अनूठी पॉलिसी, तीसरे बच्चे के जन्म पर कर्मचारी को मिलेगी एक साल की छुट्टी और 11 लाख रुपए
नीलुह के मुताबिक, रूसी लड़की ने 700 साल पुराने weeping paperbark tree (वहां के लोग इसे kayu putih कहते हैं) के नीचे बिना वस्त्रों के फोटो खिंचवाई है। बता दें कि यह पेड़ बाली के बाबाकन मंदिर में है।
यह भी पढ़ें – कंपनी की अनूठी पॉलिसी, तीसरे बच्चे के जन्म पर कर्मचारी को मिलेगी एक साल की छुट्टी और 11 लाख रुपए
स्थानीय लोग इस विशालकाय पेड़ को बहुत पवित्र मानते हैं। यही वजह है कि, मॉडल की ओर से नेकेड फोटो की वजह से लोग गुस्से में हैं। नीलुह ने कहा कि इमिग्रेशन अधिकारी उस रूसी योगा इंफ्लूएंसर को ट्रैक कर रहे हैं।
एलीना ने इंस्टाग्राम से डिलीट किया फोटो
उधर…मामले को बढ़ता देख एलीना ने अपने फोटो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और माफी मांगी।
एलीना ने कहा- ‘मैं बाली और इंडोनेशिया के सभी लोगों से माफी मांगती हूं। मुझे अपने किए पर खेद है। मैं बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूं। मैं आपलोगों को आहत नहीं करना चाहती थी। मुझे इस जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।’
उधर…मामले को बढ़ता देख एलीना ने अपने फोटो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और माफी मांगी।
एलीना ने कहा- ‘मैं बाली और इंडोनेशिया के सभी लोगों से माफी मांगती हूं। मुझे अपने किए पर खेद है। मैं बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूं। मैं आपलोगों को आहत नहीं करना चाहती थी। मुझे इस जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।’
बता दें कि एलीना (Alina Yoga) इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। वो अपने 17 हजार फॉलोअर्स को योगा सिखाती हैं और अपनी योगा से जुड़ी लाइफस्टाइल के बारे में शेयर भी करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए दूल्हा-दुल्हन ढूंढती है कंपनी, शादी होने पर बढ़ा देती है सैलरी
यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए दूल्हा-दुल्हन ढूंढती है कंपनी, शादी होने पर बढ़ा देती है सैलरी