वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक BMW कार ( Car ) मेट्रो ट्रैक ( Metro Track ) के पास आकर रुकती है। कार जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल को नजरअंदाज करके आगे फर्राटा भरने के लिए बढ़ती है वैसे ही दूसरी ओर से आ रही मेट्रो ट्रेन जोरदार तरीके से हिट करती है।
इस घटना में कार का एक-एक पुर्जा बुरी तरह ध्वस्त हो गया इसके बावजूद भी कार चला रहे ड्राइवर ( Driver ) को मामूली चोट आई। पुलिस विभाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को सेफ ड्राइविंग की हिदायत दी है ताकि किसी के साथ भी ऐसी घटना घटिन न हो।
पुलिस ने कहा कि यह ड्राइवर की खुशकिस्मती है कि उसको सिर्फ मामूली चोटें ही आई। हम सबको इससे सीख हासिल करनी चाहिए औक रेलवे ट्रैक ( Railway Track ) के आस-पास चौकस रहना चाहिए। हालांकि इस घटना के वीडियो को देख लोग हैरत में है और कह रहे है कि आखिर इतनी जबरदस्त टक्कर होने के बाद भी ड्राइवर कैसे बचा।