ई.कॉमर्स कंपनी मीशो ने अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए एक खास पॉलिसी बनाई है। कंपनी अपने कर्मचारियों को साल में 11 दिन की छुट्टी देकर दिमाग रीसेट और रीचार्ज करने का मौका दे रही है। इस दौरान कर्मचारी को ना तो सैलेरी कटेगी और ना ही बॉस का फोन आएगा।
देश के बड़ी ई.कॉमर्स कंपनी मीशो अपने कर्मचारियों को मानसिक तौर पर चार्ज करने और तनाव से मुक्ति पाने के लिए छुट्टी दे रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये छुट्टी 22 अक्टूबर, 2022 से 1 नवंबर, 2022 तक चलेगी। यानी एक साल में 11 दिन की छुट्टी ले सकते है। कंपनी का कहना है कि आजकल कर्मचारियों कि ज़िंदगी में तनाव और काम ज्यादा है। इसलिए कर्मचारियों को अव्वल रखने का ऐसा रास्ता बनाएगा।
महिला ने बहनों के बीच बांट दिया पति को, खुशी-खुशी बना लिया सौतन, रहते है एक साथ
ऑनलाइन फैशन स्टोर मीशो कंपनी के संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर इस फैसले की घोषणा की है। कंपनी फेस्टिव सीजन के बाद अपने कर्मचारियों को 11 दिनों का ब्रेक दे रही है। ताकि वे बेहतर तरीके से जीवन जी सकें और तनाव से मुक्त रह सकें। उन्होंने कहा कि ब्रेक के दौरान कर्मचारी अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हैं। वे चाहें तो अपने नजदीकी लोगों के साथ समय बिताएं या कहीं धूमने जाएं।
हजार रुपए का खाना खाकर वेटर को दी 2 लाख की टिप, अब वापस मांगे पैसे, रेस्टोरेंट ने उठाया ऐसा कदम
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब यह कंपनी अपने कर्मचारियों को वर्क से ब्रेक दे रही है। इसस पहले भी वह बेहतरीन पॉलिसी लेकर आई थी। कंपनी ने इससे पहले बाउंड्रीलेस वर्कप्लेस मॉडल और वेलनेस के लिए कितनी भी छुट्टियां लेने का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी जेंडर न्यूट्रल पैरेंटल लीव की भी घोषणा कर चुकी है।