Cilantro Sundae नाम से किया पेश
McDonald’s ने धनिया के प्रति दुनिया भर के लोगों का लगाव देखते हुए चीन में धनिया से सजी हुई खास आइसक्रीम पेश कर दी है। फास्ट फूड चेन चलाने वाली इस बड़ी कंपनी ने Cilantro Sundae नाम के इस डीजर्ट का बेहद लिमिटेड एडिशन पेश किया है। ये सिर्फ 25 फरवरी तक ही लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें – ब्रिटीश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने जीता दिल, एक बार फिर छुरी-कांटे नहीं बल्कि हाथों से खाया डोसा
क्या है इस खास आइस्क्रीम में ? मेकडॉनाल्ड्स की ओर से पेश किए गए वनीला सॉफ्टी का ही एक नया वर्जन है। इसमें सॉफ्टी पर कटा हुआ धनिया सजाया जाता है और आइसक्रीम पर धनिया और नींबू का सॉस यानि अपनी धनिया चटनी डाली जाती है।
इस आइसक्रीम की कीमत चीन में 6.6 युआन यानि भारतीय मुद्रा में करीब 77 रुपए रखी गई है।
आइसक्रीम के साथ धनिया का कॉम्बिनेशन इससे पहले आपने शायद ही कभी सुना हो। खास बात यह है कि मेकडॉनाल्ड्स की ओर से किए गए इस एक्सपेरिमेंट को लेकर लोगों के भी अजीब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
कहीं आज एक अप्रैल तो नहीं…
चीन के मेकडॉनाल्ड्स की ओर से धनिया वाली आइस्क्रीम परोसे जाने पर यूजर्स ने भी अलग-अलग प्रतिक्रयाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है। आइस्क्रीम पर धनिया देखकर मैंने दो बार देखा कि कहां आज 1 अप्रैल तो नहीं है। हालांकि कुछ बहादुर लोगों ने इस एक्सपेरिमेंट को एक बार जरूर टेस्ट करने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें – 60 साल दिहाड़ी मजदूर बना मॉडल, वायरल फोटो से रातों रात बदल गई किस्मत