बता दें कि 36 साल के जर्मी टेलर अपने पालतू डॉग के साथ फॉरेस्ट रोड से गुज़र रहे थे लेकिन यहां बर्फ ज़्यादा होने की वजह से उनकी कार बर्फ में धंस गयी। जर्मी ने कई बार कार को निकालने की कोशिश भी की लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए।
आपको बता दें कि बर्फ में जर्मी की कार काफी अंदर तक समा गयी थी जिसकी वजह से वो फंस गए थे। जर्मी के साथ उनका डॉग भी था। जब वो कार को बाहर नहीं निकाल सके तो उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया। जर्मी लगातार 5 दिनों तक तक यहां पर फंसे रहे और आखिरकार उन्हें और उनके डॉग को बचा लिया गया।
जब जर्मी को रेस्क्यू किया गया तो उन्होंने बताया कि वो पांच दिनों तक टाको सॉस खाकर ज़िंदा रहे। जब उन्हें रेस्क्यू किया गया तो उन्हें और उनके डॉग को काफी भूख लगी हुई थी। यह एक्सपीरियंस जर्मी के लिए काफी भयानक था लेकिन आखिरकार उन्हें बचा लिया गया।