जरा सोचिए क्या कभी टूटे हुए पहिए के साथ कोई साइकिल चल सकती है? आप कहेंगे नहीं, लेकिन एक शख्स ने ये सच कर दिखाया है। उसने टूटे हुए पहिये को कुछ ऐसे सेट कि वो आम साइकिल की तरह आसानी से चलने लगी।
एक इंजीनियर ने अजीरोगरीब तरीके से साइकिल तैयार की है। इसमें साइकिल का पिछला पहिया दो हिस्सों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, इसके बावजूद यह सड़क पर फर्राटेदार स्पीट में दौड़ती है।
यह भी पढ़ें – Mullah Umar Car: तालिबानी लड़ाकों ने 21 साल बाद खोजी आका की कार, अमरीका के डर से दफना कर भागा था उमर इंजीनियर-कम-यूट्यूबर ने एक अनूठी और पूरी तरह से फंग्शनल साइकिल बनाई है। यूट्यूब पर ‘द क्यू’ नाम से चैनल चलाने वाले सर्गेई गोर्डीव ने साइकिल को बनाने का तरीका भी अपने वीडियो में साझा किया है।
यह भी पढ़ें – Mullah Umar Car: तालिबानी लड़ाकों ने 21 साल बाद खोजी आका की कार, अमरीका के डर से दफना कर भागा था उमर इंजीनियर-कम-यूट्यूबर ने एक अनूठी और पूरी तरह से फंग्शनल साइकिल बनाई है। यूट्यूब पर ‘द क्यू’ नाम से चैनल चलाने वाले सर्गेई गोर्डीव ने साइकिल को बनाने का तरीका भी अपने वीडियो में साझा किया है।
उन्होंने पिछले पहिये को दो हिस्सों में अलग करते हुए एक साइकिल बनाई। वीडियो को शेयर करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जस्ट ए नॉर्मल बाइक मैथ: 0.5 2 = 1 व्हील.’ वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने बड़ी चतुराई से साइकिल तैयार की है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस शख्स के फैन हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Sheshnag Lake: इस झील में रहते हैं शेषनाग, 24 घंटे में एक बार होते हैं दर्शन
यह भी पढ़ें – Sheshnag Lake: इस झील में रहते हैं शेषनाग, 24 घंटे में एक बार होते हैं दर्शन