दरअसल, Jamie Zhu ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं और वो एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं। वहीं वो Cathay Pacific से सफर करने वाले थे, लेकिन उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट करने की ठानी। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले एयरपोर्ट से मून शूज लिया और उन्हें पहनकर अपनी इकोनमी सीट पर चले गए। वहीं उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट से कहा ‘मैं यहां फिट नहीं आ पा रहा हूं। ये शूज यहां फिट नहीं आ रहे हैं। क्या मैं कोई और सीट ले सकता हूं। मेरा टखनैा टूटा है और इसलिए ही मैंने ये शूज पहने हैं।’
इसके बैद फ्लाइट अटेंडेंट ( Flifht Attendant ) ने अपने साथियों से इस बारे में बात की और उन्हें पूरा मामल बताया। बाद में जेमी को बिजनेस क्लास में ट्रांसफर कर दिया गया। ऐसे में उन्होंने इकोनमी क्लास के टिकट पर बिजनेस क्लास की यात्रा की। यही नहीं उन्हें खाना भी बिजनेस क्लास वाला ही मिला। इसका वीडियो उन्होंनेअपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडिये में वो अपने काम को पूरी तरह करके दिखा रहे हैं।