काली मिर्च की चाय पीने समेत अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे, कोरोनावायरस से होगा बचाव 1.सैनेटाइजर तभी प्रभावशाली हो पाएगा जब उसमें अल्कोहल (Alcohol) की मात्रा ज्यादा हो। इसलिए घर पर सैनेटाइजर बनाते समय इसमें आइसोप्रोपिल या रबिंग अल्कोहल, एलोवेरा जेल, चायपत्ती का तेल या लैवेंडर का उपयोग करें।
2.इसे सही अनुपात में बनाया जाना जरूरी है। इसलिए सबसे पहले अल्कोहल और एलोवेरा जेल को 2:1 के रेशियों में मिला लें। अब इसमें लैवेंडर या चायपत्ती का तेल डाल दें। अब इसे अच्छे से शेक करके किसी बॉटल में भरकर रख लें। इसे आप दो हफ्ते के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।
3.घर पर सैनेटाइजर बनाने के लिए आप एक दूसरा तरीका भी आजमा सकते हैं। इसके तहत आप आइसोप्रोपिल अल्कोहल या इथेनॉल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और ग्लिसरॉल का प्रयोग करें। इसे बनाने के लिए सारी चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं और शेक करके रख लें।
4.हैंड सैनेटाइजर तैयार करते वक्त हाइजीन का खास तैयार करें। इसलिए जिन चीजों का उपयोग आप कर रहें उसे गंदे हाथों से न छूएं।