अगर कोरोना पर अप्रैल फूल बनाया तो तगड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा, इसलिए आपका ये जानना जरूरी है
इस वीडियो ( Video ) को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा एक फिटनेस ट्रेनर की देखा देखी गज़ब के पुश अप्स लगाता है और वो भी सिर्फ एक हाथ के दम पर..है न कमाल की बात।
जब आप वायरल वीडियो ( Viral Video ) को गौर से देखेंगे तो आपको मालूम हो जाएगा कि शुरूआत में तो बच्चा थोड़े नखरें करता है लेकिन जब उसका मूड होता है तो एकदम से पुश अप्स लगाने शुरू देता है। बच्चे के इस खास अंदाज को देख हर कोई हैरान रह गया।
कई दिनों की शिफ्ट के बाद घर पहुंचे डॉक्टर तो भी फैमिली से दूर बैठकर पीनी पड़ी चाय…देखें वायरल फोटो
सुशांता नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा लिटिल चैम्प। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बच्चे के पुश अप्स लगाने को देख एक यूजर ने कहा भई अगर बात फिटनेस वर्कआउट कि हो तो ये छोटा उस्ताद किसी को भी मात दे सकता है।