हॉट ऑन वेब

छोटे उस्ताद ने जबरदस्त पुश अप्स लगाकर बटोरी दुनियाभर की तारीफ

बच्चे ने जोरदार तरीके से लगाए पुश अप्स
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Apr 01, 2020 / 09:28 am

Piyush Jayjan

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से छाया हुआ है। यह वीडियो इतना मजेदार है कि हर कोई इस वीडियो में दिख रहे छोटे उस्ताद की तारीफ कर रहा है।

अगर कोरोना पर अप्रैल फूल बनाया तो तगड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा, इसलिए आपका ये जानना जरूरी है

इस वीडियो ( Video ) को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा एक फिटनेस ट्रेनर की देखा देखी गज़ब के पुश अप्स लगाता है और वो भी सिर्फ एक हाथ के दम पर..है न कमाल की बात।

No data to display.

जब आप वायरल वीडियो ( Viral Video ) को गौर से देखेंगे तो आपको मालूम हो जाएगा कि शुरूआत में तो बच्चा थोड़े नखरें करता है लेकिन जब उसका मूड होता है तो एकदम से पुश अप्स लगाने शुरू देता है। बच्चे के इस खास अंदाज को देख हर कोई हैरान रह गया।

कई दिनों की शिफ्ट के बाद घर पहुंचे डॉक्टर तो भी फैमिली से दूर बैठकर पीनी पड़ी चाय…देखें वायरल फोटो

सुशांता नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा लिटिल चैम्प। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बच्चे के पुश अप्स लगाने को देख एक यूजर ने कहा भई अगर बात फिटनेस वर्कआउट कि हो तो ये छोटा उस्ताद किसी को भी मात दे सकता है।

 

Hindi News / Hot On Web / छोटे उस्ताद ने जबरदस्त पुश अप्स लगाकर बटोरी दुनियाभर की तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.