हॉट ऑन वेब

‘मोदी जी, आप सबकी बात सुनते हो आज मेरी भी बात सुनो’, देखें एक नन्ही सी बच्ची की पीएम मोदी से गुहार

Little Girl’s Request To PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशभर के लोग अलग-अलग कामों की रिक्वेस्ट करते हैं। पर हाल ही में एक नन्ही सी बच्ची ने उनसे एक रिक्वेस्ट की। इस नन्ही सी बच्ची के पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Apr 15, 2023 / 12:53 pm

Tanay Mishra

Little girl’s request to PM Narendra Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) दुनिया के सबसे प्रभावी नेता है। सिर्फ देश के ही नहीं, विदेश में रहने वाले भारतीय भी अक्सर ही पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए दिखते हैं। हाल ही में एक नन्ही सी बच्ची ने भी पीएम मोदी से रिक्वेस्ट की। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) शहर के लोहाई मल्हार (Lohai Malhar) गांव में रहने वाली एक छोटी स्कूली बच्ची ने पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में यह बच्ची अपने स्कूल की ख़राब स्थिति बताते हुए पीएम मोदी से स्कूल को अच्छा बनवाने की रिक्वेस्ट करती है। इस वीडियो को मार्मिक न्यूज़ (Marmik News) नाम के फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।


क्या है नन्ही बच्ची की रिक्वेस्ट?

पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करते हुए अपने स्कूल की स्थिति दिखाते हुए नन्ही बच्ची बोलती है, “सलाम वालेकुम मोदी जी, कैसे हो आप? ठीक हो? मेरा नाम सीरत नाज़ है। मैं लोहाई मल्हार में रहती हूं। मैं गवर्नमेंट हाई स्कूल, लोहाई में पढ़ती हूं। मुझे आपको एक बात बोलनी है। आप सबकी बात सुनते हो, आज मेरी भी बात सुनो। मोदी जी, ये हमारा स्कूल है। ये प्रिंसिपल का ऑफिस है और ये स्टाफ रूम है। देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है। हमें यहाँ नीचे बैठाते हैं। प्लीज़ मोदी जी आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना। देखो यहाँ पर कितनी गंदी फर्श है, हमें नीचे बैठाते हैं फिर।”

इसके बाद बच्ची पीएम मोदी को अपने स्कूल की बिल्डिंग दिखाती है और कहती है, “चलो मैं आपको बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं अपने स्कूल की। ये देखो, ये कितनी गंदी बिल्डिंग है। चलो मैं आपको अंदर से दिखाती हूं। देखो वहाँ हमारी क्लास लगती है। देखो कितना गंदा फर्श है हमारा। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि अच्छा सा स्कूल बनवा दो। हमें नीचे टाट पर बैठना पड्रता है और हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है। फिर हमें मम्मा (मम्मी) मारती हैं। हमारे पास बेंच भी नहीं है। प्लीज़ मोदी जी, आप हमारा अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना। मेरी भी बात सुन लो।”

इसके बाद बच्ची पीएम मोदी को अपने स्कूल का टॉयलेट और नई बिल्डिंग दिखाते हुए कहती है, “देखो हमारा कितना गंदा टॉयलेट है और टूट गया है। यहाँ हमारी नई बिल्डिंग बन रही है। हमें नाली में टॉयलेट जाना पड़ता है। मोदी जी, आप पूरे देश की सुनते हो। मैं भी छोटी बच्ची हूं, मेरी भी सुन लो। हमारा अच्छा सा और सुंदर सा स्कूल बनवा दो, जिससे हमे नीचे टाट पर न बैठना पड़े। और हमें मम्मा न मारे और हम अच्छे से पड़े कर सके।”

https://youtu.be/-rdIBvniXmE

यह भी पढ़ें

जीप सहित झील में गिर गई महिला; दो दिन पानी में डूबे रहने के बाद भी बची ज़िंदा, लोगों ने बताया चमत्कार

वीडियो हुआ वायरल


मार्मिक न्यूज़ फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक करीब 1 लाख 17 हज़ार लाइक्स और 5.9 हज़ार कमेंट्स भी आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें

एक बंदर ने 9 साल की रेलवे में सरकारी नौकरी; मिलती थी सैलरी, जानिए उसे जॉब मिलने की दिलचस्प कहानी

Hindi News / Hot On Web / ‘मोदी जी, आप सबकी बात सुनते हो आज मेरी भी बात सुनो’, देखें एक नन्ही सी बच्ची की पीएम मोदी से गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.