किसी डॉग की तरह दिखता है ये इंसान, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश आपको बता दें कि
यूक्रेन ukrain से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक सर्कस शो के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गया और लोगों को कुछ देर तक समझ ही नहीं आ रहा था कि ये आखिर क्या हो रहा है।
इस गिलहरी ने सोशल मीडिया को कर दिया हरा-भरा, पहले नहीं हुआ किसी को भी यकीन लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा
बता दें कि सोशल मीडिया
social media पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सर्कस शो के दौरान एक शेर
Lion अपने ट्रेनर पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक सर्कस में जब रिंग मास्टर से शेर का सामना हुआ तो उसने हमला कर दिया जिसकी वजह से Hamada Kouta नाम के रिंग मास्टर को काफी चोट आयी है लेकिन फिलहाल वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनका इलाज भी किया जा रहे है। Hamada Kouta के मुताबिक़ जब शेर का मूड ठीक नहीं रहता है तब वो हमलावर हो जाता है लेकिन फिर वो नॉर्मल भी हो जाता है।