scriptसर्कस देख रहे थे लोग तभी आया शेर और लोगों की निकल गयी चीख क्योंकि… | Lion attacks on ring master in circus | Patrika News
हॉट ऑन वेब

सर्कस देख रहे थे लोग तभी आया शेर और लोगों की निकल गयी चीख क्योंकि…

सर्कस में बेकाबू हुआ शेर
कर दिया रिंग मास्टर पर हमला
बुरी तरह से घायल हो गया रिंग मास्टर

Apr 05, 2019 / 06:01 pm

Vineet Singh

lion attack

सर्कस देख रहे थे लोग तभी आया शेर और लोगों की निकल गयी चीख क्योंकि

नई दिल्ली: अगर आप कभी सर्कस Circus गए हों तो आपने देखा होगा कि सर्कस में कई तरह के प्रोग्राम होते हैं जिनमें आर्टिस्ट होते हैं जो कई तरह की कलाबाज़ियां दिखाते हैं साथ ही कई जानवर Animals भी होते हैं जो अपने नायाब करतबों से सर्कस में आए हुए लोगों का मनोरंजन करते हैं लेकिन कई बार सर्कस में काम करने वाले जानवर बेकाबू हो जाते हैं और ऐसे में स्थिति को काबू ना किया जाए तो हालात बिगड़ सकते हैं और लोगों की जान भी जा सकती है।
किसी डॉग की तरह दिखता है ये इंसान, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि यूक्रेन ukrain से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक सर्कस शो के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गया और लोगों को कुछ देर तक समझ ही नहीं आ रहा था कि ये आखिर क्या हो रहा है।
इस गिलहरी ने सोशल मीडिया को कर दिया हरा-भरा, पहले नहीं हुआ किसी को भी यकीन लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा

बता दें कि सोशल मीडिया social media पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सर्कस शो के दौरान एक शेर Lion अपने ट्रेनर पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक सर्कस में जब रिंग मास्टर से शेर का सामना हुआ तो उसने हमला कर दिया जिसकी वजह से Hamada Kouta नाम के रिंग मास्टर को काफी चोट आयी है लेकिन फिलहाल वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनका इलाज भी किया जा रहे है। Hamada Kouta के मुताबिक़ जब शेर का मूड ठीक नहीं रहता है तब वो हमलावर हो जाता है लेकिन फिर वो नॉर्मल भी हो जाता है।

Hindi News / Hot On Web / सर्कस देख रहे थे लोग तभी आया शेर और लोगों की निकल गयी चीख क्योंकि…

ट्रेंडिंग वीडियो